Video : फ्रैक्चर के बावजूद मैदान पर उतरे हनुमा विहारी, लेफ्ट हैंडर बन एक हाथ से की बल्लेबाजी 

बल्लेबाजी के दौरान हनुमा विहारी (Pic - Twitter)
बल्लेबाजी के दौरान हनुमा विहारी (Pic - Twitter)

इस समय रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। चौथे मुकाबले में आंध्रा का सामना मध्य प्रदेश से है। आंध्रा की पारी के दौरान उनके कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सभी वाहवाही कर रहे हैं। विहारी कलाई में फ्रैक्चर के बावजूद मैदान में आये और उन्होंने एक हाथ से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की। वह नैचुरली एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन चोट के कारण उन्हें बाएं हाथ से बल्लेबाजी करनी पड़ी।

मंगलवार को पहले दिन हनुमा विहारी मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश की खान की बाउंसर से अपने बाएं हाथ में चोट लगवा बैठे थे और इसी वजह से वह 16 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। टीम के डॉक्टर ने खुलासा किया कि विहारी फ्रैक्चर से उबरने के लिए कम से कम 6 सप्ताह तक बाहर रहेंगे। अधिकारी ने हालांकि कहा कि अगर आंध्र को जरूरत पड़ी तो वह बल्लेबाजी करेंगे। आमतौर पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विहारी 9वां विकेट गिरने के बाद पहले सत्र के अंत में में आये और अपनी टीम के लिए कुछ उपयोगी रन जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने अपने कल के स्कोर में 11 रन जोड़ते हुए, 57 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह आंध्रा ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाये।

आप भी देखिये हनुमा विहारी की बल्लेबाजी का वीडियो:

दिनेश कार्तिक ने भी हनुमा विहारी के साहस की तारीफ की

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी हनुमा विहारी के इस साहस को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और ट्विटर पर बल्लेबाज की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा,

हनुमा विहारी बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सिर्फ एक हाथ से, टॉप हैंड, अलग स्तर की बहादुरी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar