ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2022-23 के फाइनल मुकाबले का तीसरा दिन काफी दिलचस्प रहा और यह मुकाबला अभी भी काफी हद तक सौराष्ट्र के पक्ष में है। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 53 ओवर में 169/4 का स्कोर बना लिया था और सौराष्ट्र की पहली पारी की बढ़त से अभी भी 61 रन पीछे था। सौराष्ट्र की पहली पारी 404 के स्कोर पर समाप्त हुई थी और उन्हें पहली पारी में 230 रनों की बढ़त मिली थी।
तीसरे दिन के पहले ही ओवर में सौराष्ट्र ने अपना छठा विकेट गंवाया और कल के नाबाद बल्लेबाज अर्पित वसावडा अपने 81 रन के निजी स्कोर में इजाफा किये बिना चलते बने। चिराग जानी भी 60 रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने अपने कल के स्कोर में महज तीन रनों का इजाफा किया। प्रेरक मांकड़ ने 33 रनों की पारी खेली, वहीं निचले क्रम से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 29 रन बनाकर टीम के स्कोर को 404 तक पहुँचाया। बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, आकाश दीप और ईशान पोरेल ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।
दूसरी पारी में बंगाल की शुरुआत खराब रही टीम ने महज 1 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर सुमन्ता गुप्ता 1 रन बनाकर चेतन सकारिया का शिकार बने। दूसरे ओपनर अभिमन्यु ईस्वरन भी 16 रन बनाकर सकारिया का ही शिकार बने। सुदीप घरामी ने 14 रनों की पारी खेली और उनके रूप में बंगाल को 47 के स्कोर पर जयदेव उनादकट ने तीसरा झटका दिया। यहां से अनुस्तुप मजूमदार और कप्तान मनोज तिवारी ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 के करीब पहुँचाया। मजूमदार 61 रन बनाकर 146 के स्कोर पर उनादकट की गेंद पर आउट हुए। स्टंप्स के समय तिवारी अर्धशतक बनाकर 57 के स्कोर पर नाबाद थे। वहीं शाहबाज़ अहमद भी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।