आरसीबी के गेंदबाज की घातक गेंदबाजी, मयंक अग्रवाल की शानदार पारी, प्रमुख बल्लेबाज का जोरदार शतक

मयंक अग्रवाल अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं
मयंक अग्रवाल अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं

Ranji Trophy 2022-23 में आज से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन कुछ अच्छे बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। बंगाल के आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए। आंध्रा के रिकी भुई ने शतक लगाया, जबकि कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पहले दिन के राउंड अप पर:

पहला क्वार्टर फाइनल : झारखण्ड बनाम बंगाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड की पहली पारी 66.2 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा प्राप्त किया। सबसे ज्यादा रन कुमार सूरज ने बनाये और नाबाद 89 रनों की पारी खेली। पंकज कुमार ने 21 रन बनाये। बंगाल के लिए आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश कुमार ने भी तीन विकेट लेने में सफलता पाई।

दूसरा क्वार्टर फाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तराखंड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। पूरी टीम 56वें तक 116 के स्कोर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड के लिए सबसे ज्यादा 31 रन कुनाल चंदेला ने बनाये। आदित्य तारे 14 रन ही बना पाए। कर्नाटक की तरफ से एम वेंकटेश ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए। जवाब में अपनी पहली पारी में कर्नाटक की शुरुआत शानदार रही और टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 123 रन बनाते हुए 7 रनों की बढ़त ले ली थी। कप्तान मयंक अग्रवाल 65 और आर समर्थ 54 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरा क्वार्टर फाइनल : सौराष्ट्र बनाम पंजाब

सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 87 ओवर में 303 रन बनाये। टीम के लिए दो बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और उन्हीं की बदौलत अच्छा स्कोर बनाया। पार्थ भुत ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली। वहीं, स्नेल पटेल ने 70 रन बनाये। पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए पहले दिन स्टंप्स तक पंजाब ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए थे।

चौथा क्वार्टर फाइनल : मध्य प्रदेश बनाम आंध्रा

आंध्रा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 262/2 का स्कोर बना लिया था। टीम के ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, हनुमा विहारी 16 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बड़ा रिकी भुई और करन शिंदे ने धाकड़ खेल दिखाया। भुई ने शतक जड़ा और 115 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, करन 83 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links