Ranji Trophy 2022-23 में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का दूसरा दिन रहा। दूसरे दिन पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, कर्नाटक के लिए देवदत्त पडीक्कल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार का बल्ला नहीं चला और वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
पहला क्वार्टर फाइनल : झारखण्ड बनाम बंगाल
झारखंड की पहली पारी के स्कोर के जवाब में, दूसरे दिन अपनी पारी में बंगाल ने स्टंप्स तक 81 ओवर में 238/5 का स्कोर बना लिया था और टीम ने 65 रनों की बढ़त ले ली थी। बंगाल के लिए अभिमन्यु ईस्वरन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 77 रनों की पारी खेली। सुदीप कुमार ने भी 68 रन बनाये। कप्तान मनोज तिवारी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक पोरेल 25 और शाहबाज़ अहमद 17 रन बना कर नाबाद थे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तराखंड
उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे दिन 123/0 के स्कोर से आगे खेलते हुए कर्नाटक ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 116 ओवर में 474/5 का स्कोर बना लिया था और उन्होंने 358 रनों की बढ़त ले ली थी। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल 83 और आर समर्थ 82 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडीक्कल ने निकिन जोस (62) के साथ शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 300 पहुँचाया। पडीक्कल ने 69 रन बनाये। मनीष पांडे ने 39 रनों की पारी खेली श्रेयस गोपाल ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 103 रन बनाकर नाबाद लौटे। बीआर शरथ भी 23 रन बनाकर नाबाद थे। उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने तीन विकेट लिए।
तीसरा क्वार्टर फाइनल : सौराष्ट्र बनाम पंजाब
पंजाब ने दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की और स्टंप्स तक 91 ओवर में 327/5 का स्कोर बनाते हुए, सौराष्ट्र के खिलाफ 24 रनों की लीड ले ली थी। पंजाब के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 126 रन बनाये। दूसरे ओपनर नमन धीर ने भी शतक जड़ा और 131 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे लेकिन कप्तान मनदीप सिंह ने नाबाद 39 और अनमोल मल्होत्रा ने भी नाबाद 16 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाने का काम किया। पंजाब की नजर तीसरे दिन बड़े स्कोर पर होगी, ताकि बढ़त को और बड़ा कर सकें।
चौथा क्वार्टर फाइनल : मध्य प्रदेश बनाम आंध्रा
मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शुभम शर्मा के 51 रनों की बदौलत 144/4 का स्कोर बना लिया था और टीम अभी भी आंध्रा के पहली पारी के स्कोर से 235 रन पीछे थी। रजत पाटीदार 20 रन बनाकर आउट हुए। आंध्रा ने दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत 262/2 के स्कोर से की। हालाँकि, टीम की तरफ से ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं हुई और पहली पारी महज 379 पर ढेर हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज करन शिंदे अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। वहीं, रिकी भुई 149 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से विकेटों का सिलसिला जारी रहा जो आखिरी तक देखने को मिला। टीम के कप्तान हनुमा विहारी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आये और 27 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।