जडेजा की टीम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, मनदीप सिंह की टीम को हराया 

पार्थ भुत ने जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया (Pic - BCCI)
पार्थ भुत ने जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया (Pic - BCCI)

Ranji Trophy 2022-23 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के अंतिम दिन, 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की दूसरी पारी 180 के स्कोर पर सिमट गई और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। सौराष्ट्र के लिए मैच में 162 रन और आठ लेने वाले पार्थ भुत को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

चौथे दिन के स्कोर 52/2 से आगे खेलते हुए पंजाब ने सबसे पहले सिद्धार्थ कौल का विकेट गंवाया, जो 10 रन बनाकर 66 के स्कोर पर पार्थ भुत का शिकार बने। पुखराज मान ने कुछ देर डटकर बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली। नेहाल वढेरा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर चलते बने। इस तरह टीम ने 107 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। यहां से कप्तान मनदीप सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। अनमोलप्रीत 26 रन बनाकर 156 के स्कोर पर युवराजसिंह डोडिया का शिकार बने। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मनदीप को भी भुत ने आउट किया और पंजाब के कप्तान 128 गेंदों में चार चौके की मदद से 160 के स्कोर पर 45 रन बनाकर चलते बने। निचले क्रम से अनमोल मल्होत्रा ने 16 रन बनाये लेकिन अन्य खिलाड़ी खास योगदान नहीं दे पाए और पूरी टीम 89.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पार्थ भुत ने 89 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने तीन और युवराजसिंह डोडिया ने दो विकेट अपने नाम किये।

इससे पहले सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में पार्थ भुत के नाबाद 111 रनों की बदौलत 303 का स्कोर बनाया था, जवाब में पंजाब ने अपने दोनों ओपनर्स के शतक की बदौलत 431 रन बनाये और 128 रनों की बढ़त प्राप्त की थी। सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 379 रन बनाये थे और जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया था।

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना कर्नाटक से होगा। यह मुकाबला 8 से 12 फरवरी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now