भारतीय ओपनर का दोहरा शतक,  मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी 

मयंक अग्रवाल ने एक मैराथन पारी खेली
मयंक अग्रवाल ने एक मैराथन पारी खेली

Ranji Trophy 2022-23 में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलों का आज दूसरा दिन रहा। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के लिए अकेले ही संघर्ष किया और बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। मध्य प्रदेश के आवेश खान ने निराश किया और आज कोई विकट नहीं ले पाए, वहीं उनके साथ कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट चटकाए।

आइये नजर डालते हैं दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन के हाल पर :

बंगाल की पहली पारी के स्कोर के जवाब में मध्य प्रदेश ने स्टंप्स तक 56/2 का स्कोर बना लिया था। ओपनिंग बल्लेबाज यश दुबे 12 और हिमांशु मंत्री 23 रन बनाकर आउट हुए। सारांश जैन 17 और अनुभव अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद थे। टीम अभी बंगाल के स्कोर से 382 रन पीछे है। इससे पहले बंगाल की पहली पारी 438 के स्कोर पर समाप्त हुई। कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान मनोज तिवारी ने 42 रन बनाये, वहीं शाहबाज़ अहमद 14 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक पोरेल ने धाकड़ खेल दिखाया और 51 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश के कुमार कार्तिकेय ने तीन विकेट चटकाए।

कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 76/2 का स्कोर बना लिया था। ओपनर स्नेल पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विश्वराज जडेजा ने 22 रन बनाये। हार्विक देसाई और शेल्डन जैक्सन ने अपनी टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और दोनों बल्लेबाज 27-27 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 407 का स्कोर बनाया। मयंक ने 249 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 429 गेंदों का सामना किया, इस दौरान 28 चौके और छह छक्के लगाए। श्रीनिवास शरत ने 66 रन बनाये। निचले क्रम से और किसी बल्लेबाज ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन-तीन विकेट झटके।

Quick Links