आरसीबी के गेंदबाज ने ढाया कहर, केकेआर के लिए खेल चुके बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त शतकीय पारी 

आकाश दीप की घातक गेंदबाजी देखने को मिली (Pic - BCCI)
आकाश दीप की घातक गेंदबाजी देखने को मिली (Pic - BCCI)

Ranji Trophy 2022-23 में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबलों का आज तीसरा दिन रहा। तीसरे दिन बंगाल ने आकाश दीप की घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश को छोटे स्कोर पर ऑलआउट करते हुए बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं, कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र ने धाकड़ खेल दिखाया और उनके बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने एक बड़ा शतक बनाया।

आइये नजर डालते हैं दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन के हाल पर :

मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल ने स्टंप्स तक 59/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 327 रनों की हो गई थी। सुदीप घरामी 12 और अनुस्तुप मजूमदार 9 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले मध्य प्रदेश की पूरी टीम 170 रन बनाकर सिमट गई। कल के स्कोर 56/2 से आगे खेलते हुए, मध्य प्रदेश को मुकेश कुमार ने तीसरा झटका दिया। अनुभव अग्रवाल 5 रन बनाकर 59 के स्कोर पर आउट हुए। रजत पाटीदार को आकाश दीप ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और वेंकटेश अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों बल्लेबाज 7-7 रन बनाकर शाहबाज़ अहमद का शिकार बने। सारांश जैन ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली और वह 155 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। निचले क्रम से शुभम शर्मा ने नाबाद 44 रन बनाये। इस तरह पूरी टीम 79 ओवर में ऑलआउट हो गई। बंगाल के आकाश दीप ने पांच और शाहबाज़ अहमद ने दो विकेट चटकाए।

कर्नाटक के पहली पारी के स्कोर 464 के जवाब में, सौराष्ट्र ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 364/4 का स्कोर बना लिया था। टीम अभी भी कर्नाटक के स्कोर से 44 रन पीछे थी। टीम ने कल के स्कोर 76/2 से आगे खेलना शुरू किया और सबसे पहले हार्विक देसाई का विकेट गंवाया, जो 33 रन बनाकर आउट हुए। शेल्डन जैक्सन और कप्तान अर्पित वसावडा ने डटकर बल्लेबाजी की और कर्नाटक के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। दोनों ने दो सौ से भी अधिक की साझेदारी की और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचाया। जैक्सन 160 रन बनाकर आउट हुए। अर्पित 112 और चिराग जानी 19 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links