रजत पाटीदार की जबरदस्त पारी गई बेकार, जडेजा की टीम ने बनाई फाइनल में जगह 

रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक लगाया
रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक लगाया

Ranji Trophy 2022-23 के सेमीफाइनल मुकाबलों का अंतिम दिन रहा। पहले सेमीफाइनल में बंगाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मयंक अग्रवाल की कर्नाटक को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस तरह फाइनल के लिए बंगाल और सौराष्ट्र ने जगह बनाई।

आइये नजर डालते हैं दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के पांचवें दिन के हाल पर :

पांचवें दिन बंगाल ने अपनी दूसरी पारी के बाद, मध्य प्रदेश के सामने 548 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 241 रन बनाकर ढेर हो गई और 306 रनों से हार का सामना किया। मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई बल्लेबाज टिककर खेलने में सफल नहीं हो पाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी रजत पाटीदार ने खेली। उनके अलावा यश दुबे ने 30, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 29 और निचले क्रम से अनुभव अग्रवाल ने भी नाबाद 30 रनों की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर आउट हुए। बंगाल के लिए प्रदीप्ता प्रमानिक ने पांच विकेट चटकाए। इससे पहले बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में कल के स्कोर 279/9 में कोई इजाफा नहीं किया और आखिर बल्लेबाज भी इसी स्कोर पर आउट हो गया।

कर्नाटक के द्वारा दिए गए 115 रनों के लक्ष्य को सौराष्ट्र ने 6 विकेट पर 116 रन बनाते हुए हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। छोटे लक्ष्य के बावजूद सौराष्ट्र को मुश्किल हुई लेकिन पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले कप्तान अर्पित वसावडा ने नाबाद 47 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। चेतन सकारिया ने भी 24 रनों की अहम पारी खेली। पांचवें दिन कर्नाटक ने अपनी पारी 123/4 के स्कोर से शुरू की और कुल 234 रन बनाये। निकिन जोस ने शानदार बल्लेबाजी की और 109 रनों की पारी खेली। कृष्णप्पा गौतम ने भी 23 रन बनाये। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकरिया और धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार-चार विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar