सूर्यकुमार यादव की टीम को मिली हार, धवन की टीम भी हारी, कुछ मैच हुए ड्रॉ

सूर्यकुमार यादव की टीम चौथे दिन पराजित हो गई
सूर्यकुमार यादव की टीम चौथे दिन पराजित हो गई

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) अंतिम दिन समाप्त हो गया। मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए धाकड़ बैटिंग की थी। बड़ौदा की टीम ने भी जीत दर्ज की। कुछ टीमों के मुकाबले ड्रॉ भी रहे। गुजरात ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की, ऋषि धवन की टीम हिमाचल भी हार गई।

तीसरे राउंड के चौथे दिन का राउंड अप यहां देख सकते हैं:

ग्रुप ए

हरियाणा और ओडिसा के बीच मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। दूसरी पारी में हरियाणा ने 4 विकेट पर 384 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। ओडिसा ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 110 रन बनाए।

उत्तराखंड ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 5 विकेट से पराजित कर दिया। दूसरी पारी में उत्तराखंड ने 5 विकेट पर 106 रन बनाए। कुनाल चंदेला ने नाबाद 59 रन बनाए।

बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में बड़ौदा ने 6 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ग्रुप बी

आंध्रा को महाराष्ट्र ने 131 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में आंध्रा की टीम महज 108 रन बनाकर आउट हो गई। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाढ़े ने 6 विकेट झटके।

असम ने हैदराबाद की टीम को 18 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए हैदराबाद टीम 231 रन बनाकर आउट हो गई और जीत के करीब जाकर हार गई।

दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। सौराष्ट्र ने मुंबई को दूसरी पारी में 231 रनों पर आउट करते हुए 48 रनों से मैच हरा दिया।

ग्रुप सी

गोवा और कर्नाटक के बीच मैच ड्रॉ हो गया। फॉलोऑन खेलते हुए गोवा ने 3 विकेट पर 150 रन बनाए और खेल समाप्त हो गया।

केरल ने छत्तीसगढ़ की टीम को 7 विकेट के अंतर से हरा दिया। केरल ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 126 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। अन्य मैच में झारखण्ड को सेना से 31 रनों का लक्ष्य मिला। झारखण्ड ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया।

ग्रुप डी

इस ग्रुप में पंजाब और त्रिपुरा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। रेलवे के सामने मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 215 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

चंडीगढ़ के खिलाफ गुजरात ने एक बड़ी जीत अपने नाम की। गुजरात के 596 रनों के जवाब में चंडीगढ़ टीम दूसरी पारी में 205 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से गुजरात ने एक पारी और 87 रन से जीत दर्ज की।

प्लेट ग्रुप

मणिपुर ने अरुणाचल की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। सिक्किम ने 6 विकेट पर 244 रन बनाते हुए मिजोरम 4 विकेट से हरा दिया।

मेघालय और बिहार के मैच में मेघालय ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी पारी में मेघालय ने 6 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now