
भारत का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, प्रतियोगिता का पहला चरण 15 मार्च तक खेला जाएगा। दो चरण के टूर्नामेंट का दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक होगा। पहले चरण की समाप्ति के बाद आईपीएल होना है और इसकी समाप्ति के बाद रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुरुवार को जारी कार्यक्रम और प्रारूप के अनुसार, 62 दिनों में नौ केंद्रों पर कुल 64 मैच खेले जाने हैं। अहमदाबाद, कोलकाता, राजकोट, दिल्ली, गुवाहाटी, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और एक हरियाणा केंद्र दो चरणों की चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
38 टीमों को नौ ग्रुप में बांटा गया है। चार टीमों के आठ एलीट ग्रुप और छह टीमों का एक प्लेट ग्रुप है। चंडीगढ़ और मेघालय को सीधे एलीट डिवीजन में रखा गया है। एक ग्रुप में एलीट टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, जबकि प्लेट टीमें अपने ग्रुप की केवल तीन टीमों से भिड़ेंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, सिर्फ एक टीम ऐसी होगी जिसे प्री-क्वार्टर फ़ाइनल गेम खेलना होगा।
एलीट ग्रुप की सबसे नीचे की रैंक वाली टीमों को प्लेट ग्रुप की टॉप टीमों के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलना होगा। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने के बाद क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इससे पहले टूर्नामेंट जनवरी में ही शुरू होना था। कोरोना वायरस को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने मीटिंग करते हुए इस समस्या का समाधान निकालते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराने की योजना तैयार की और दो चरणों में आयोजन कराने का विकल्प सही नज़र आया। इस तरह अब दो साल बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। बायो बबल में रहते हुए कोरोना नियमों के पालन के साथ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।