खलील अहमद ने गेंद से बरपाया कहर, चेतेश्वर पुजारा ने खेली शानदार पारी, आर साई किशोर ने 7 विकेट लेकर दिलाई जीत

खलील अहमद और चेतेश्वर पुजारा (Photo Courtesy: BCCI)
खलील अहमद और चेतेश्वर पुजारा (Photo Courtesy: BCCI)

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड का रोमांच जारी है। इस राउंड में ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें से कुछ मुकाबलों का नतीजा आ चुका है, जबकि कुछ मुकाबले अभी भी जारी हैं। तीसरे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी और 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा। वहीं, आर साई किशोर ने 7 विकेट लेकर तमिलनाडु की जीत में अहम भूमिका निभाई।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 244 का स्कोर बनाया, जिसमें कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों का योगदान दिया। 373 के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम 134 पर सिमट गई। इस तरह सौराष्ट्र ने 238 रनों से जीत दर्ज की। चिराग जानी (4/14 और 5/51) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 315/3 का स्कोर बना लिया था और झारखंड के स्कोर से 1 रन पीछे थी। रवि चौहान 133 और कप्तान रजत पालीवाल 111 रन बनाकर नाबाद थे।

महाराष्ट्र की दूसरी पारी 184 पर सिमटी और राजस्थान को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। राजस्थान के कुकना अजय सिंह (5/75, 26 और 1/46) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एलिट, ग्रुप बी

आंध्रा ने अपनी दूसरी पारी में 334 का स्कोर बनाया और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 363 का लक्ष्य रखा, जिसमें कप्तान रिकी भुई ने 125 और हनुमा विहारी ने 63 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने 81/5 का स्कोर बना लिया था, कप्तान रियान पराग 27 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद थे।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ बंगाल ने अपनी पहली पारी 381/8 के स्कोर पर ही घोषित कर दी। जवाबी पारी में छत्तीसगढ़ ने 27/2 का स्कोर बना लिया था। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल पूरा नहीं हुआ।

मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 319 का स्कोर बनाया, जिसमें भूपेन लालवानी के 88 और जय बिस्टा के 73 रन शामिल रहे। कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 16 रन ही बना पाए। 327 के लक्ष्य के जवाब में केरल ने 24/0 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 187/7 का स्कोर बनाया। आज का खेल भी खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो पाया।

एलिट, ग्रुप सी

गोवा के 321 के जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 498/9 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें तीसरे दिन निकिन जोस ने भी शतक जड़ा। दूसरी पारी में गोवा ने 93/1 का स्कोर बना लिया था और टीम अभी भी 84 रन पीछे थी।

पंजाब और त्रिपुरा के बीच तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ।

तमिलनाडु के 489 के जवाब में रेलवे ने पहली पारी में 246 का स्कोर बनाया और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी रेलवे की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और टीम सिर्फ 114 का स्कोर बनाकर मुकाबला हार गई। कप्तान साई किशोर ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। नारायण जगदीसन को 245 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चंडीगढ़ और गुजरात के बीच खराब रोशनी के कारण खेल संभव नहीं हो पाया।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा ने अपनी दूसरी पारी में 198 का स्कोर बनाया और जम्मू एंड कश्मीर को जीत के लिए 149 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए जम्मू ने 72/4 का स्कोर बना लिया था।

दिल्ली के खिलाफ मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान शुभम शर्मा के 73 रनों की बदौलत 251 का स्कोर बनाया और 218 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की टीम 131 पर सिमट गई और उसे अपनी लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। शुभम शर्मा (59 और 73) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पांडिचेरी ने उत्तराखंड को 55 रनों से हराया। अपनी दूसरी पारी में पांडिचेरी ने 131 का स्कोर बनाया और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 213 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए उत्तराखंड 157 रन ही बना पाई। पांडिचेरी के गौरव यादव (6/40 और 7/53) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बड़ौदा ने हिमाचल प्रदेश को एक पारी और 18 रनों से हराया। हिमाचल की पहली पारी 184 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी 280 पर सिमट गई। बड़ौदा के शाश्वत रावत को 207 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेट ग्रुप

मिजोरम के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 134 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 77 रनों का लक्ष्य रखा। मिज़ोरम ने 80/2 का स्कोर बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में 11 विकेट लेने वाले मिजोरम के मोहित जांगड़ा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Quick Links

App download animated image Get the free App now