Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड का रोमांच जारी है, जिसमें अलग-अगल ग्रुप के 19 मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस राउंड के दूसरे दिन एक मैच का नतीजा निकला और हैदराबाद ने बड़ी जीत दर्ज की। प्रमुख खिलाड़ियों में तमिलनाडु के एन जगदीसन ने लगातार दूसरे मैच में जबरदस्त पारी खेली और तिहरा शतक बनाया। आंध्रा के हनुमा विहारी दोहरे शतक से चूक गए। उत्तर प्रदेश के नितीश राणा और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली। मुंबई के शिवम दुबे ने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
सौराष्ट्र के खिलाफ सर्विसेज ने 466/6 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन लवकेश बंसल ने नाबाद 140 रनों का योगदान दिया।
विदर्भ के 204 के जवाब में झारखंड अपनी पहली पारी में 150 का स्कोर बनाकर सिमट गई। कुमार सूरज ने 57 और अनुकुल रॉय ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं, आदित्य सरवटे ने चार विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 166/1 का स्कोर बना लिया था, जिसमें ध्रुव शोरे 63 और अथर्व तायडे 84 रन बनाकर नाबाद थे।
महाराष्ट्र के खिलाफ हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 195 का स्कोर बनाया, जिसमें राहुल तेवतिया ने 64 रनों की पारी खेली। जवाब में महाराष्ट्र ने 194 का स्कोर बनाया।
मणिपुर के 159 के जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी 399/6 के स्कोर पर घोषित की। कुणाल सिंह राठौर ने 156 और महिपाल लोमरोर ने नाबाद 117 रन बनाये। मणिपुर ने अपनी दूसरी पारी में 21/0 का स्कोर बनाया।
एलिट, ग्रुप बी
असम के खिलाफ बंगाल ने 405 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन कप्तान मनोज तिवारी ने शतक बनाया और 100 रनों की पारी खेली। जवाब में असम ने 99/8 का स्कोर बना लिया था। मोहम्मद कैफ और सूरज सिंधु ने तीन-तीन विकेट लिए।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ आंध्रा ने अपनी पहली पारी में 431 का स्कोर बनाया। हनुमा विहारी ने 183 रनों की पारी खेली। रवि किरण ने सात विकेट झटके। स्टंप्स तक जवाबी पारी में छत्तीसगढ़ ने 118/3 का स्कोर बना लिया था।
बिहार के खिलाफ केरल की पहली पारी 227 पर सिमटी, जिसके जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 270/5 का स्कोर बना लिया था। सकीबुल गनी 120 रन बनाकर नाबाद थे।
मुंबई के 198 के जवाब में उत्तर प्रदेश ने कप्तान नितीश राणा के 106 रनों की मदद से 324 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 24/0 का स्कोर बनाया।
एलिट, ग्रुप सी
त्रिपुरा के खिलाफ कर्नाटक अपनी पहली पारी में 241 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में त्रिपुरा ने 9 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे।
गोवा के 104 के जवाब में पंजाब ने अपनी पहली पारी में 190 का स्कोर बनाया, जिसमें अनमोलप्रीत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में गोवा 179 का स्कोर बनाकर सिमट गई और जीत के लिए 94 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने 15/2 का स्कोर बना लिया था।
रेलवे के 313 के जवाब में गुजरात ने अपनी पहली पारी में 198 का स्कोर बनाया, जिसमें युवराज सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच सफलताएं हासिल की। अपनी दूसरी पारी में रेलवे ने 110/2 का स्कोर बना लिया था। सूरज आहूजा 49 रन बनाकर नाबाद थे।
चंडीगढ़ के 111 के जवाब में तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी 610/4 के स्कोर पर घोषित की। ओपनर एन जगदीसन तिहरा शतक ज़माने में कामयाब रहे और उन्होंने 321 रनों की पारी खेली। उनके अलावा प्रदोष रंजन पॉल और बाबा इंद्रजीत ने भी शतक बनाये। दूसरी पारी में चंडीगढ़ ने 1/0 का स्कोर बना लिया था और अभी 498 रनों से पीछे थे।
एलिट, ग्रुप डी
ओडिशा के 138 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 176 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में ओडिशा ने 157/3 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 119 रनों की हो गई थी। संदीप पटनाइक 78 रन बनाकर नाबाद थे।
मध्य प्रदेश की पहली पारी 238 के स्कोर पर सिमटी, जिसके जवाब में पांडिचेरी मात्र 100 रन बनाकर ढेर हो गई। सारांश जैन ने पांच और कुमार कार्तिकेय ने चार विकेट लिए। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने 49/2 का स्कोर बना लिया था।
दिल्ली के 147 के जवाब में उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 239 का स्कोर बनाया, जिसमें नवदीप सैनी ने चार विकेट लिए। दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में शुरूआती चार बल्लेबाजों के खाता न खोल पाने के बावजूद 145/5 का स्कोर बना लिया था। कप्तान हिम्मत सिंह ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली। दीपक धपोला ने चार विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही।
जम्मू एंड कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 457 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बड़ौदा ने 177/4 का स्कोर बना लिया था। ज्योतसनील सिंह ने 79 रन बनाये।
प्लेट ग्रुप
हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 615/4 के स्कोर पर घोषित की। जवाब में अरुणाचल प्रदेश अपनी पहली पारी में 172 और दूसरी पारी में 256 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह हैदराबाद ने एक पारी और 187 रनों से जीत दर्ज की। रणजी ट्रॉफी के इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तन्मय अग्रवाल (366) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
सिक्किम के 173 के जवाब में नागालैंड ने 190 का स्कोर बनाया और 17 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में सिक्किम ने 83/7 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 66 रनों की हो गई थी।
मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 359 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय ने 220/5 का स्कोर बना लिया था। राज बिस्वा 94 रन बनाकर नाबाद थे।