चेतेश्वर पुजारा खाता खोलने में रहे नाकाम, SRH के खिलाड़ी का दोहरा शतक, विजय शंकर की शानदार पारी 

(Photo Courtesy: PTI)
(Photo Courtesy: PTI)

Ranji Trophy 2023-24 का पांचवां राउंड खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन भी 19 मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलने वाला था लेकिन खराब रोशनी के कारण दो मुकाबलों में दिन का खेल संभव नहीं हुआ। प्रमुख खिलाड़ियों में सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा ने निराश किया और वह खाता भी नहीं खोल पाए। तमिलनाडु के विजय शंकर ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने दोहरा शतक भी बनाया।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

मणिपुर के 170 के जवाब में झारखंड ने पहली पारी में 473/5 का स्कोर बना लिया था। सौरभ तिवारी 105 और अनुकूल रॉय 97 रन बनाकर नाबाद थे।

सौराष्ट्र के 202 के जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 159 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 169 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 213 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने 104/5 का स्कोर बना लिया था।

राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 432 का स्कोर बनाया, जिसमें दूसरे दिन अजय सिंह ने 83 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में विदर्भ ने 140/2 का स्कोर बना लिया था। यश राठौड़ 68 और करुण नायर 22 रन बनाकर नाबाद थे।

सर्विसेज की पहली पारी 108 पर सिमटी, जिसके जवाब में हरियाणा भी 103 का मामूली स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिसमें राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये। अपनी दूसरी पारी में सर्विसेज ने 78/4 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 83 रनों की हो गई थी।

एलिट, ग्रुप बी

बंगाल के खिलाफ मुंबई ने अपनी पहली पारी में 412 का स्कोर बनाया। सूरज सिंधु जायसवाल ने छह विकेट चटकाए। जवाबी पारी में बंगाल 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमें अनुसतूप मजूमदार ने नाबाद शतक बनाया। मोहित अवस्थी ने तीन विकेट लिए, वहीं शिवम दुबे को भी दो सफलताएं मिली।

बिहार के 182 के जवाब में आंध्रा ने अपनी पहली पारी में 313/5 का स्कोर बना लिया था। शेख रशीद ने नाबाद 76 और कप्तान रिकी भुई ने 58 रनों की पारी खेली।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ केरल की पहली पारी 350 के स्कोर पर सिमटी, जिसमें दूसरे दिन मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 85 रनों का योगदान दिया। आशीष सिंह चौहान ने पांच विकेट झटके। जवाब में अपनी पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने 100/4 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी 548/8 के स्कोर पर घोषित की, दूसरे दिन आर्यन जुयाल और करन शर्मा दोहरे शतक जड़ने में कामयाब रहे। जवाब में असम ने 116/0 का स्कोर बना लिया था और दोनों ओपनर अर्धशतक बनाकर नाबाद थे।

एलिट, ग्रुप सी

रेलवे के 155 के जवाब में दूसरे दिन कर्नाटक की पहली पारी 174 पर सिमटी, जिसमें आकाश पांडे ने पांच और अयान चौधरी ने चार विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में रेलवे ने 209/8 का स्कोर बना लिया था। मोहम्मद सैफ 51 रन बनाकर नाबाद थे।

चंडीगढ़ के खिलाफ पंजाब ने 477/2 का स्कोर बना लिया था। अनमोलप्रीत सिंह दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे और 205 रन बनाकर नाबाद थे। प्रभसिमरण सिंह ने भी 171 रनों की नाबाद पारी खेली।

गोवा के 241 के जवाब में तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बनाया, जिसमें एन जगदीसन ने 75 और प्रदोष रंजन पॉल ने 71 रनों का योगदान दिया। वहीं, मोहित रेडकर ने पांच और दर्शन मिसाल ने चार विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में गोवा ने 10/0 का स्कोर बना लिया था।

त्रिपुरा के 146 के जवाब में गुजरात की पहली पारी 172 के स्कोर पर सिमटी, जिसमें परवेज़ सुल्तान ने सात विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में त्रिपुरा ने 330/9 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 304 रनों की हो गई थी।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 322 का स्कोर बनाया, जिसमें बिपलब सामंतराय ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाये। वहीं, गौरव यादव ने पांच और सौरभ यादव ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी में पांडिचेरी ने 127/4 का स्कोर बना लिया था। कप्तान अरुण कार्तिक 77 रन बनाकर नाबाद थे।

हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच दिन खेल खराब रोशनी के कारण संभव नहीं हुआ।

जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड के बीच खेल भी खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया।

दिल्ली के खिलाफ बड़ौदा ने 400/5 का स्कोर बना लिया था, पहले दिन शतक बनाने वाले ज्योतसनील सिंह दूसरे दिन दोहरा शतक बनाकर नाबाद थे।

प्लेट ग्रुप

मेघालय के खिलाफ सिक्किम ने अपनी पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया, जिसमें अंकुर मलिक ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली। जवाब में मेघालय की पहली पारी 191 पर सिमट गई। अपनी दूसरी पारी में सिक्किम ने 55/4 का स्कोर बना लिया था।

मिजोरम के 199 के जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 458/8 का स्कोर बना लिया था। नितीश रेड्डी ने 115 और कप्तान राहुल सिंह ने 108 रनों का योगदान दिया।

अरुणाचल प्रदेश 124 के जवाब मे नागालैंड की पहली पारी 342 के स्कोर पर सिमटी, जिसमें सुमित कुमार ने 158 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी मे अरुणाचल प्रदेश ने 30/0 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now