मनीष पांडे का मैच जिताऊ अर्धशतक, कार्तिक की शतकीय पारी गई बेकार, मुंबई के युवा गेंदबाज ने बरपाया कहर

मनीष पांडे (Photo Courtesy: X)
मनीष पांडे (Photo Courtesy: X)

Ranji Trophy 2023-24 के पांचवें राउंड के तीसरे दिन कई मुकाबलों का नतीजा निकला और कुछ टीमों के खाते में जीत गई, जबकि कुछ को निराश होना पड़ा। कर्नाटक की रोमांचक जीत में मनीष पांडे चमके और उन्होंने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सौराष्ट्र की जीत में पार्थ भट और मुंबई की जीत में मोहित अवस्थी ने 7-7 विकेट लेकर अहम योगदान दिया। पांडिचेरी के कप्तान अरुण कार्तिक ने शतक बनाया लेकिन उनकी पारी के बावजूद टीम बढ़त बनाने में नाकाम रही।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के तीसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

मणिपुर के 170 के जवाब में झारखंड ने पहली पारी 504/5 के स्कोर पर घोषित की। सौरभ तिवारी 114 और अनुकूल रॉय 119 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी दूसरी पारी में मणिपुर ने 221/5 का स्कोर बना लिया था।

महाराष्ट्र को सौराष्ट्र के खिलाफ 48 रनों से हार झेलनी पड़ी। 213 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 164 का स्कोर बनाया। टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा। सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा (72, 4/61 और 1/52) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

राजस्थान के 432 के जवाब में विदर्भ ने 190/3 का स्कोर बना लिया था, जिसमें करुण नायर 40 रन बनाकर नाबाद थे। आज केवल कुछ ही ओवरों का खेल हुआ।

हरियाणा को सर्विसेज ने रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराया। अपनी दूसरी पारी में सर्विसेज ने 140 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 146 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 144 रन बनाकर ढेर हो गई। अर्जुन शर्मा और पुलित नारंग ने पांच-पांच विकेट लिए। सर्विसेज के कप्तान रजत पालीवाल (86) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

एलिट, ग्रुप बी

मुंबई के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में बंगाल ने 209 का स्कोर बनाया और एक पारी व 4 रन से मुकाबला गंवा दिया। अभिषेक पोरेल ने 82 रन बनाये, वहीं मोहित अवस्थी ने सात विकेट लिए।

बिहार के 182 के जवाब में आंध्रा ने अपनी पहली पारी में 463 का स्कोर बनाया, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी ने 159 और शेख रशीद ने 91 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में बिहार ने 111/8 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 170 रन पीछे थी।

केरल के 350 के जवाब में छत्तीसगढ़ ने 312 का स्कोर बनाया। एकनाथ केरकर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी दूसरी पारी में केरल ने 69/2 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश के पहली पारी के स्कोर 548 के जवाब में असम ने 316/2 का स्कोर बनाया, जिसमें दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने शतक बनाये।

एलिट, ग्रुप सी

रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 244 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 226 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए कर्नाटक ने 229/9 का स्कोर बनाया। एकसमय कर्नाटक की हार तय लग रही थी लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच मनीष पांडे ने नाबाद 67 रन बनाकर मैच जिता दिया।

चंडीगढ़ और पंजाब के बीच तीसरे दिन खेल संभव नहीं हुआ।

गोवा ने अपनी दूसरी पारी में 168 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 137 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 61/1 का स्कोर बना लिया था।

गुजरात को त्रिपुरा ने 156 रनों से हराया। अपनी दूसरी पारी में त्रिपुरा ने 343 का स्कोर बनाया। 318 के लक्ष्य के जवाब में गुजरात 161 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। त्रिपुरा के परवेज़ सुल्तान (7/58 और 3/58) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा के 322 के जवाब में पांडिचेरी ने अपनी पहली पारी में 284 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान अरुण कार्तिक ने 110 का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में ओडिशा ने 122/4 का स्कोर बना लिया था।

हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच तीसरे दिन भी खेल संभव नहीं हुआ।

जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड के बीच लगातार दूसरे दिन खेल संभव नहीं हुआ।

दिल्ली के खिलाफ बड़ौदा ने 435/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की। जवाब में दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 113/4 का स्कोर बना लिया था।

प्लेट ग्रुप

सिक्किम को मेघालय ने 6 विकेट से हराया। अपनी दूसरी पारी में सिक्किम ने 80 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 174 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मेघालय ने 177/4 का स्कोर बनाया। मेघालय के आर्यन बोरा (4/93 और 8/36) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मिजोरम के 199 के जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 465/9 के स्कोर पर घोषित की। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम 193 रन ही बना पाई। इस तरह हैदराबाद ने एक पारी और 73 रनों से जीत दर्ज की। हैदराबाद के रोहित रायडू (4/20, 60 और 2/43) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

नागालैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी मे अरुणाचल प्रदेश ने 180 का स्कोर बनाया और एक पारी व 38 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications