भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की बेहतरीन पारी, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, खराब मौसम ने किया काम खराब 

करुण नायर (Snapshot: BCCI Domestic/X)
करुण नायर (Snapshot: BCCI Domestic/X)

Ranji Trophy 2023-24 के पांचवें राउंड का आज अंतिम दिन रहा और कई मुकाबलों के नतीजे सामने आये, जिसमें तमिलनाडु, आंध्रा और झारखंड समेत अन्य टीमों ने बाजी मारी। हालाँकि, कुछ मुकाबलों में आज खेल ही नहीं हो पाया। विदर्भ के लिए करुण नायर ने जबरदस्त पारी खेली और शतक जड़ने में कामयाब रहे। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

झारखंड ने मणिपुर को एक पारी और 102 रनों के अंतर से हराया। अपनी दूसरी पारी में मणिपुर 232 का ही स्कोर बना पाई और झारखंड की पहली पारी की बढ़त को खत्म करने में सफल नहीं रही। झारखंड के अनुकूल रॉय (2/27, 119* और 1/30) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

राजस्थान के 432 के जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में करुण नायर के 112 रनों की बदौलत 391 का स्कोर बनाया। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा। राजस्थान के मानव सुथार (46 और 5/133) ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने।

एलिट, ग्रुप बी

आंध्रा ने बिहार को एक पारी और 157 रनों से हराया। अपनी दूसरी पारी में बिहार की टीम 124 का स्कोर बनाकर सिमट गई। आंध्रा के नितीश कुमार रेड्डी (2/50, 159 और 1/10) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

छत्तीसगढ़ और केरल के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। केरल ने अपनी दूसरी पारी 251/5 के स्कोर पर घोषित की और छत्तीसगढ़ को 290 का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए टीम ने 79/1 का स्कोर बनाया। छत्तीसगढ़ के एकनाथ केरकर (118*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

उत्तर प्रदेश और असम के बीच चौथे दिन मैदान के गीला होने के कारण खेल संभव नहीं हुआ, जिसकी वजह से मैच को ड्रॉ हो गया।

एलिट, ग्रुप सी

चंडीगढ़ और पंजाब के बीच चौथे दिन भी खेल संभव नहीं हुआ और मुकाबला ड्रॉ रहा।

गोवा के खिलाफ 137 के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 142/3 का स्कोर बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। तमिलनाडु के प्रदोष रंजन पॉल (71, 2/18 और 65) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा और पांडिचेरी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दूसरी पारी में ओडिशा ने 201 का स्कोर बनाया और 240 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडिचेरी ने 175/8 का स्कोर बनाया। कप्तान अरुण कार्तिक (110, 58* और 5 कैच) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

हिमाचल प्रदेश के 169 के जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 217 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश ने 42/5 का स्कोर बना लिया था। एमपी के वेंकटेश अय्यर (3/28 और 72) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जम्मू एंड कश्मीर और उत्तराखंड के बीच आज भी खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

बड़ौदा के 435 के जवाब में दिल्ली की पहली पारी 177 पर सिमट गई और फॉलोऑन खेलना पड़ा। अपनी दूसरी पारी में दिल्ली ने 68/1 का स्कोर बनाया। बड़ौदा के ज्योतसनील सिंह (234*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now