भारतीय ऑलराउंडर शतक के करीब, राहुल तेवतिया ने बल्ले से की रनों की बारिश, शाहबाज़ अहमद की घातक गेंदबाजी 

ऋषि धवन के पास तीसरे दिन शतक बनाने का मौका होगा
ऋषि धवन के पास तीसरे दिन शतक बनाने का मौका होगा

Ranji Trophy 2023-24 के छठे राउंड में कुल मिलाकर 18 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के दो सेमीफाइनल मुकाबले शामिल हैं। दूसरे दिन हरियाणा के राहुल तेवतिया ने जबरदस्त पारी खेली और एक बेहतरीन शतक बनाया। हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन ने शानदार पारी खेली और शतक के करीब थे। वहीं, बंगाल के शाहबाज़ अहमद ने गेंदबाजी में 4 विकेट झटके। पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने भी अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और नाबाद अर्धशतक बनाया।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के दूसरे दिन के राउंड अप पर:

एलिट, ग्रुप ए

झारखंड के खिलाफ हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 509 का स्कोर बनाया। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने 144 रनों की पारी खेली। स्टंप्स के समय जवाबी पारी खेलते हुए झारखंड ने 119/9 का स्कोर बना लिया था, जिसमें जयंत यादव ने 4 विकेट लिए।

राजस्थान के खिलाफ सौराष्ट्र की पहली पारी 328 पर सिमटी। शेल्डन जैक्सन शतक जड़ने में कामयाब रहे और 116 रनों की पारी खेली। जवाब में राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 159/6 का स्कोर बनाया। धर्मेंद्रसिंह जडेजा और युवराजसिंह डोडिया ने 3-3 विकेट लिए।

महाराष्ट्र के 208 के जवाब में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 439/6 का स्कोर बनाकर 231 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। करुण नायर 128 रन बनाकर नाबाद थे।

मणिपुर के 67 के जवाब में सर्विसेज ने 333 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान रजत पालीवाल ने 122 और रवि चौहान ने 108 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में मणिपुर ने 51/6 का स्कोर बना लिया था और उसके ऊपर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

एलिट, ग्रुप बी

बिहार के खिलाफ असम ने अपनी पहली पारी में 405 का स्कोर बनाया, अभिषेक ठाकुरी शतक बनाने में कामयाब रहे और 115 रन बनाये। वहीं, मृणमय दत्ता ने नाबाद 72 रन बनाये। जवाबी पारी में बिहार ने 134/5 का स्कोर बनाया।

छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई ने बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया और उसकी पहली पारी 351 पर सिमटी, जिसमें आशीष चौहान ने 6 विकेट लिए। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 180/4 का स्कोर बना लिया था। कप्तान अमनदीप खरे 35 रन बनाकर नाबाद थे।

बंगाल के खिलाफ केरल ने अपनी पहली पारी में 363 का स्कोर बनाया। दूसरे दिन अक्षय चन्दन शतक बनाने में कामयब रहे और उनके बल्ले से 106 रनों की पारी आई। खेल समाप्त होने तक बंगाल ने 172/8 का स्कोर बना लिया था, जिसमें अभिमन्यु ईस्वरन ने 72 रन बनाये। वहीं, जलज सक्सेना ने 7 विकेट लिए।

उत्तर प्रदेश के खिलाफ आंध्रा की पारी 261 पर सिमट गई, कप्तान रिकी भुई शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हुए। जवाबी पारी में उत्तर प्रदेश 198 पर सिमट गई, जिसमें केवी ससिकान्त ने 5 विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में आंध्रा ने 19/1 का स्कोर बनाया।

एलिट, ग्रुप सी

तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक ने 366 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 129/7 का स्कोर बना लिया था।

पंजाब के खिलाफ गुजरात ने अपनी पहली पारी में 339 का स्कोर बनाया, दूसरे दिन अर्जन नागवासवाला ने 34 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब की पारी 219 पर सिमट गई, जिसमें कप्तान मनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 76* रन बनाये। वहीं, पी जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किये।

रेलवे ने अपनी पहली पारी में 297 का स्कोर बनाया, जवाब में गोवा 200 का स्कोर बनाकर सिमट गई। आदर्श सिंह और आकाश पांडे ने 4-4 विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में रेलवे ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए थे।

त्रिपुरा के खिलाफ चंडीगढ़ की पहली पारी 356 पर सिमटी, जिसके जवाब में त्रिपुरा ने 187/4 का स्कोर बना लिया था गणेश सतीश 67 और बिक्रमजीत देबनाथ 50 रन बनाकर नाबाद थे।

एलिट, ग्रुप डी

ओडिशा के खिलाफ उत्तराखंड की पहली पारी 342 पर सिमट गई, जिसमें दूसरे दिन अखिल रावत ने 50 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी में ओडिशा ने 123/6 का स्कोर बना लिया था।

बड़ौदा के खिलाफ मध्य प्रदेश की पहली पारी 454 पर ऑलआउट हुई। आज सारांश जैन ने 70 और कुमार कार्तिकेय ने 45 रन बनाये। जवाब में बड़ौदा ने 104/6 का स्कोर बना लिया था।

दिल्ली के 264 के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 311/8 का स्कोर बना लिया था और 47 रनों की बढ़त बना ली थी। ऋषि धवन 95 रन बनाकर नाबाद थे।

अपनी दूसरी पारी में जम्मू एंड कश्मीर ने 152 का स्कोर बनाया और पांडिचेरी को जीत के लिए 87 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडिचेरी ने 35/7 का स्कोर बना लिया था।

प्लेट ग्रुप

पहले सेमीफाइनल में नागालैंड के खिलाफ हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 462/8 के स्कोर पर घोषित की। तनय त्यागराजन ने 7 विकेट लिए। जवाब में नागालैंड ने 20/1 का स्कोर बना लिया था

दूसरे सेमीफाइनल में मिजोरम के 144 के जवाब में मेघालय ने 145 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 153 का स्कोर बनाया, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय ने 125/4 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications