Ranji Trophy 2023-24 के छठे राउंड का आज अंतिम दिन रहा और कुछ मुकाबलों का नतीजा दिलचस्प रहा। कर्नाटक के खिलाफ तमिलनाडु जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन फिर उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। वहीं, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नाबाद अर्धशतक बनाया और अपनी टीम के लिए मैच बचाने वाली पारी खेली। सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने पारी में 7 विकेट लिए और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। इसके अलावा कुछ अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन भी देखने को मिले।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के चौथे दिन के राउंड अप पर:
एलिट, ग्रुप ए
राजस्थान को सौराष्ट्र ने 218 रनों से हराया। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी 234/6 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें कप्तान अर्पित वसावडा 74 रन बनाकर नाबाद रहे। 306 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान अपनी दूसरी पारी में 87 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन (116 और 49) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 371 का स्कोर बनाया और विदर्भ को जीत के लिए 28 का लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। विदर्भ के आदित्य ठाकरे (1/15, 39* और 5/54) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
एलिट, ग्रुप बी
असम ने बिहार के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में बिहार ने 292 का स्कोर बनाया और 95 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम ने 100/1 का स्कोर बनाया।
आंध्रा और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। आंध्रा ने अपनी दूसरी पारी में 429/9 का स्कोर बनाया। कप्तान रिकी भुई ने 129 और शेख रशीद ने 85 रनों का योगदान दिया। आंध्रा के केवी ससिकान्त (72 और 5/54) ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बनने में कामयाब रहे।
केरल के खिलाफ 449 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की पारी 339 पर सिमट गई और उसे 109 रनों से हार झेलनी पड़ी। केरल के जलज सक्सेना (40, 9/68, 37 और 4/104) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 253/6 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे (143) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
एलिट, ग्रुप सी
कर्नाटक के खिलाफ 355 का लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने 338/8 का स्कोर बनाया। एक समय तमिलनाडु का स्कोर 324/5 था लेकिन यहाँ से तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से स्कोर 330/8 हो गया और टीम जीत से वंचित रह गई। कर्नाटक के देवदत्त पडीक्कल (151 और 36) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गुजरात के 411 के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की पारी 111 पर ऑलआउट हो गई और उसे 299 रनों से हार सहनी पड़ी। गुजरात के प्रियजितसिंह जडेजा (5/60 और 5/39) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
रेलवे के खिलाफ 306 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने अपने सभी विकेट खोकर 242 का स्कोर बनाया। रेलवे के आकाश पांडे (26, 4/62 और 9/71) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चंडीगढ़ और त्रिपुरा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। अपनी दूसरी पारी चंडीगढ़ ने 359/3 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें अरसलान खान ने 147 रनों का योगदान दिया। 278 के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा ने 121/3 का स्कोर बनाया। चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा (134 और 74) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एलिट, ग्रुप डी
उत्तराखंड के खिलाफ 377 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा की पारी 214 के स्कोर पर ढेर हो गई और उसे 162 रनों से हार मिली। उत्तराखंड के दीपक धपोला (3/58 और 5/74) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
बड़ौदा को मध्य प्रदेश ने एक पारी और 52 रनों से हराया। फॉलोऑन खेलते हुए बड़ौदा की दूसरी पारी 270 पर सिमट गई। मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया (2/23 और 5/34) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली के 327 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश सिर्फ 250 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह दिल्ली ने 76 रनों से जीत दर्ज की। आयुष बदोनी (51 और 111) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।