Ranji Trophy 2023-24 के सातवें और आखिरी राउंड के तीसरे और चौथे दिन कई मुकाबलों में एकतरफा नतीजा निकला, जबकि कुछ करीबी रहे। क्वार्टरफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं, जिसमें क्रमशः विदर्भ बनाम कर्नाटक, मुंबई बनाम बड़ौदा, तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश बनाम आंध्रा के बीच मुकाबला खेला जायेगा। प्रमुख खिलाड़ियों में बंगाल के मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और मैच में 10 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को अगले चरण में पहुँचाया। गोवा के अर्जुन तेंदुलकर ने 4 विकेट लिए लेकिन उनकी टीम को हार मिली। महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंदों में 4* रन बनाये और मुश्किल समय में मैच बचाया।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड के तीसरे और चौथे दिन के राउंड अप पर:
एलीट, ग्रुप ए
झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 269 का स्कोर बनाया और राजस्थान के सामने 248 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 158 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई और 89 रनों से मुकाबला गंवा दिया। झारखंड के आदित्य सिंह (72) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मणिपुर अपनी दूसरी पारी में 144 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जिससे सौराष्ट्र ने एक पारी और 243 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। धर्मेंद्रसिंह जडेजा (4/62 और 5/55) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र के 225 के जवाब में सर्विसेज ने अपनी पहली पारी में 432 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 157/6 का स्कोर बनाया। सर्विसेज के अर्जुन शर्मा (5/59, 45 और 1/36) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
विदर्भ ने हरियाणा को 115 रनों से हराया। विदर्भ के पहली पारी के स्कोर 423 के जवाब में हरियाणा ने 333 का स्कोर बनाया, जिसमें निशांत सिंधु के शतक के अलावा राहुल तेवतिया ने भी 59 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में विदर्भ ने 205 का स्कोर बनाया और 296 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए हरियाणा 180 पर ढेर हो गई। विदर्भ के आदित्य सरवटे (99, 3/59, 42 और 2/38) प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एलिट, ग्रुप बी
बंगाल के गेंदबाजों के खिलाफ बिहार की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 112 का स्कोर बनाया और मुकाबले को एक पारी व 204 रनों से गंवा दिया।
आंध्रा और केरल के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। आंध्रा के 272 के जवाब में केरल ने अपनी पहली पारी 514/7 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें अक्षय चंद्रन ने 184 और कप्तान सचिन बेबी ने 113 रनों का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में आंध्रा ने 189/9 का स्कोर बनाया। अक्षय चंद्रन (1/15 और 184) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छत्तीसगढ़ के पहली पारी के स्कोर 414 के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 238 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी छत्तीसगढ़ ने 199/8 के स्कोर पर घोषित की और 376 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने प्रियम गर्ग के नाबाद 114 रनों की बदौलत 201/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। छत्तीसगढ़ के संजीत देसाई (202 और 31) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एलिट, ग्रुप सी
त्रिपुरा ने अपनी दूसरी पारी में 333 का स्कोर बनाया और 378 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे ने 378/5 का कोर बनाया और एक जबरदस्त जीत दर्ज की। प्रथम सिंह ने नाबाद 169 और मोहम्मद सैफ ने 106 रन बनाये।
कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। चंडीगढ़ के 267 के जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 563/5 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें मनीष पांडे (148) के अलावा दो और बल्लेबाजों ने भी शतक जड़े। अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ ने 236/5 का स्कोर बनाया। कर्नाटक के वी विजयकुमार (4/77 और 103) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब को 9 विकेट से हराकर तमिलनाडु ने एक अहम जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया। तमिलनाडु के 435 के जवाब में पंजाब 274 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिसमें अजीत राम ने छह विकेट लिए। फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में पंजाब ने 231 का स्कोर बनाया। 71 के लक्ष्य को तमिलनाडु ने आसानी से हासिल कर लिया। तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत (187) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गोवा के 317 के जवाब में गुजरात ने अपनी पहली पारी में 346 का स्कोर बनाया, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने चार विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में गोवा ने 143 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 115 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने 117/3 का स्कोर बनाया। गुजरात के प्रियांक पांचाल (171) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
एलिट, ग्रुप डी
मध्य प्रदेश ने जम्मू एंड कश्मीर को 256 रनों से हराया। एमपी की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 422 का स्कोर बनाया, जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच हर्ष गवली ने 147 रनों का योगदान दिया। वहीं, अबिक मुश्ताक़ ने पांच विकेट अपने नाम किये। 381 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू की टीम 124 पर ढेर हो गई।
उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी 221/6 के स्कोर पर घोषित की, जिसमें कुणाल चंदेला ने शतक बनाया। 424 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने 218/4 का स्कोर बनाया। उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह (139) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पांडिचेरी को हिमाचल प्रदेश ने एक पारी और 63 रनों से हराया। हिमाचल के पहली पारी के स्कोर 463 के जवाब में पांडिचेरी ने 202 का स्कोर बनाया और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। अपनी दूसरी पारी में भी पांडिचेरी 198 का स्कोर बनाकर सिमट गई। मयंक डागर (52, 3/52 और 5/52) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ओडिशा के 440 के जवाब में दिल्ली ने 451 का स्कोर बनाया, जिसमें यश ढुल 112 और जोंटी सिद्धू ने 105 का योगदान दिया। अपनी दूसरी पारी में ओडिशा ने 133 का स्कोर बनाया और 123 का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दिल्ली ने 123/3 का स्कोर बनाया। दिल्ली के सुमित माथुर (4/97 और 5/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।