सरफराज खान के भाई का जबरदस्त शतक, श्रेयस अय्यर के बल्ले ने भी उगली आग, फाइनल में घरेलू टीम की पकड़ मजबूत

(Photo Courtesy: BCCI Domestic)
(Photo Courtesy: BCCI Domestic)

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2023-24 के फाइनल में मुंबई ने विदर्भ के खिलाफ शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 418 का स्कोर बनाया और पहली पारी की बढ़त के आधार पर 538 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स के समय तक विदर्भ ने 10/0 का स्कोर बना लिया था और उसे जीत के लिए 528 रनों की दरकार है।

दूसरे दिन के स्कोर 141/2 से आगे खेलते हुए मुंबई ने अपना तीसरा विकेट 60वें ओवर में 164 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवाया, जो 73 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से मुशीर खान का साथ देने आये श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बटोरे। इन दोनों ने जबरदस्त शतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 300 के पार पहुंचा। श्रेयस ने लम्बे समय बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्धशतक बनाया लेकिन वह शतक के नजदीक जाकर 95 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

हालाँकि, मुशीर जमे रहे और उन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ा। हार्दिक तमोरे 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मुशीर भी 326 गेंदों में 10 चौके की मदद से 136 रन बनाकर 357 के स्कोर पर चलते बने। शार्दुल ठाकुर का कमाल दूसरी पारी में नहीं दिखा और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि तनुष कोटियन 18 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से जल्दी-जल्दी शेष विकेट गिरे लेकिन शम्स मुलानी ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, 131वें ओवर में धवल कुलकर्णी (0) के आउट होते ही पारी समाप्त हो गई। विदर्भ की तरफ से हर्ष दुबे ने पांच और यश ठाकुर ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ टीम को तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले 2 ओवर खेलने को मिले, जिसमें ध्रुव शोरे (7) और अथर्व तायडे (3) ने अपनी टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now