भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की शानदार पारी, आखिरी दिन मैच का हो सकता है रोमांचक अंत

(Photo Courtesy: BCCI Domestic)
(Photo Courtesy: BCCI Domestic)

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2023-24 के फाइनल के चौथे दिन के खेल के बाद मुकाबला अभी भी काफी हद तक मुंबई के ही पक्ष में है। 538 के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने स्टंप्स तक 248/5 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए उसे अभी भी 290 रनों की दरकार है। क्रीज पर कप्तान अक्षय वाडकर 56 और हर्ष दुबे 11 रन बनाकर नाबाद थे।

तीसरे दिन के स्कोर 10/0 से आगे खेलते हुए विदर्भ के ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को पहला झटका 64 के स्कोर पर लगा। अथर्व तायडे 64 गेंदों में चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। दूसरे ओपनर ध्रुव शोरे को तनुष कोटियन ने एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड किया और वह 28 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। यहाँ से अमन मोखंडे और करुण नायर की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। मोखंडे ने 32 रनों की पारी खेली और 47वें ओवर में 118 के स्कोर पर आउट हुए।

58वें ओवर में 133 के स्कोर पर यश राठौड़ भी 7 रन बनाकर चलते बने। करुण नायर को अक्षय वाडकर का साथ मिला और इन दोनों ने 90 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 223 तक पहुँचाया। करुण ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 31वां अर्धशतक जमाया और दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 220 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके लगाए। वाडकर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और हर्ष दुबे के साथ स्टंप्स तक विकेट नहीं गिरने दिया। मुंबई की तरफ से तनुष कोटियन और मुशीर खान ने दो-दो विकेट लिए।

अंतिम दिन शुरुआती सत्र काफी अहम होने वाला है। अगर मुंबई को कोई भी सफलता हासिल नहीं होती है, तो फिर विदर्भ की टीम लक्ष्य को हासिल करने की तरफ मजबूती से कदम बड़ा सकती है। हालाँकि, अगर कुछ विकेट गिरते हैं, तो फिर मुंबई अपने 42वें रणजी ख़िताब को जीतने की तरफ कदम बढ़ा देगी।

Quick Links