भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन में आंध्रा की टीम का हिस्सा थे। इस सीजन में आंध्रा की टीम क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के हाथों 4 रनों से करीबी हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मुकाबले के बाद विहारी ने सोशल मीडिया के जरिये आंध्रा टीम से अपना नाता तोड़ने की घोषणा की, साथ में उन्होंने सीजन के पहले मैच के बाद कप्तानी पद को छोड़ने के पीछे की असली वजह भी बताई।
30 वर्षीय विहारी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये। उन्होंने बताया कि टीम के एक सदस्य के साथ हुई घटना के बाद आंध्र राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए कप्तानी पद से हटने का दबाव बनाया था।
विहारी के मुताबिक एसोसिएशन ने यह सब एक राजनेता के कहने पर किया था, क्योंकि जिस खिलाड़ी के साथ उनका विवाद हुआ था, वो उसी राजनेता का बेटा है। हालाँकि, इसमें विहारी ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं लिखा था और सभी खिलाड़ी के नाम को जानने की कोशिश में जुट गए थे, जिससे विहारी का उस दिन विवाद हुआ था।
अब उस खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है और वह आंध्रा के गेंदबाज पृथ्वी राज हैं। पृथ्वी ने भी सोशल मीडिया के जरिये हनुमा विहारी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है। 26 वर्षीय गेंदबाज ने इंटाग्राम पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा,
हेलो दोस्तों, मैं वह लड़का हूं, जिसे आप लोग कमेंट बॉक्स में खोज रहे हैं। आप लोगों ने जो कुछ भी सुना है वह बिल्कुल झूठ है। खेल से बढ़कर कोई नहीं है और मेरा सम्मान किसी भी चीज़ से कहीं अधिक बड़ा है, किसी भी प्रकार के मानवीय मंच पर व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा अस्वीकार्य है। टीम में हर कोई जानता है कि उस दिन क्या हुआ था। इस तरह के सहानुभूति वाले खेल को आप जैसे चाहें वैसे खेलें।
अब देखना होगा कि यह मामला कहाँ तक जाता है और हनुमा विहारी पलटवार करते हैं या नहीं।