Ranji Trophy 2023-24 में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आज दूसरा दिन रहा, जिनमें कुछ टीमों ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इसके अलावा पहले दिन मुंबई के लिए शतक जड़ने वाले मुशीर खान ने अपनी पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया। विदर्भ के करुण नायर ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए। आंध्रा की पहली पारी सस्ते में सिमट गई और हनुमा विहारी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन के राउंड अप पर:
पहले क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 460 का स्कोर बनाया। दूसरे दिन करुण नायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक की तरफ अग्रसर थे लेकिन उनकी पारी 90 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। उनके अलावा यश ठाकुर ने 31 रनों का योगदान दिया। कर्नाटक की तरफ से वी कविराप्पा ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी में कर्नाटक ने 98/2 का स्कोर बना लिया था। कप्तान मयंक अग्रवाल फ्लॉप रहे और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। ओपनर रविकुमार समर्थ 43 और निकिन जोस 20 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 384 का स्कोर बनाया और इसका सबसे ज्यादा श्रेय मुशीर खान को जाता है। मुशीर ने पहले दिन की लय को बरकरार रखा और दोहरा शतक बनाते हुए नाबाद 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हार्दिक तमोरे ने भी अर्धशतक जड़ा और 57 रन बनाने में कामयाब रहे। बड़ौदा के भार्गव भट्ट ने पारी में सात विकेट अपने नाम किये। जवाबी पारी में बड़ौदा ने 127/2 का स्कोर बना लिया था। शाश्वत रावत 69 और कप्तान विष्णु सोलंकी 23 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के पहले पारी के स्कोर के जवाब में तमिलनाडु ने 300/6 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 117 रनों की हो गई थी। बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली। वहीं, बूपति कुमार ने 65 और कप्तान आर साई किशोर ने 60 रन बनाये। स्टंप्स के समय तक विजय शंकर 14 और मोहम्मद अली 17 रन बनाकर नाबाद थे। सौराष्ट्र के पार्थ भट्ट ने दो विकेट लिए।
चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश की पहली पारी 234 पर सिमटी। जवाबी पारी खेलते हुए आंध्रा का प्रदर्शन ख़राब रहा और टीम 172 का स्कोर बनाकर सिमट गई। करन शिंदे ने 38 और कप्तान रिकी भुई ने 32 रन बनाये। वहीं, हनुमा विहारी सिर्फ 14 रन का योगदान दे पाए। मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय ने तीन-तीन विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे।