शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड प्रदर्शन से फाइनल में पहुंची मुंबई, विदर्भ ने भी अपनी स्थिति की मजबूत

शार्दुल ठाकुर (Photo Courtersy: BCCI Domestic)
शार्दुल ठाकुर (Photo Courtersy: BCCI Domestic)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2023-24 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबलों के तीसरे दिन एक मैच का नतीजा निकला। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों के अंतर से हराकर 48वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।

आइए दोनों सेमीफाइनल मैचों के तीसरे दिन के खेल के राउंड अप पर नजर डालते हैं:

विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के खिलाफ विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स के समय तक 343/6 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 261 रनों की हो गई थी। तीसरे दिन 13/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए विदर्भ को 17 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ध्रुव शौरे ने 40 रनों की पारी खेली और 90 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। अमन मोखड़े ने अर्धशतक बनाया और 59 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। हालाँकि, करुण नायर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 38 रन बनाकर आउट हुए। यश राठौर और कप्तान अक्षय वाडकर की जोड़ी ने स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। वाडकर 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, यश 97 रन बनाकर नाबाद थे। मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट लिए।

मुंबई बनाम तमिलनाडु

तीसरे दिन मुंबई की पहली पारी 378 पर ऑल आउट हुई और उसे तमिलनाडु के पहली पारी के स्कोर के आधार पर 232 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई। तनुष कोटियन ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तमिलनाडु टीम को ओपनिंग बल्लेबाजों के रूप में शार्दुल ठाकुर ने शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिए। वॉशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। बाबा इंद्रजीत ने पारी को संभालने का प्रयास किया और प्रदोष रंजन पॉल (25) के साथ स्कोर को 83 तक पहुँचाया। इंद्रजीत 70 रन बनाकर आउट हुए और उनके विकेट से तमिलनाडु को पांचवां झटका लगा।

यहाँ से विजय शंकर ने 24 और कप्तान साई किशोर ने 21 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और परिणामस्वरूप टीम 52वें ओवर में ढेर हो गई। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, शार्दुल ठाकुर (2/48, 109 और 2/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links