विदर्भ ने दूसरी पारी में बनाया 400 से ज्यादा का स्कोर, मध्य प्रदेश का जबरदस्त पलटवार, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सेमीफाइनल मुकाबला

(Photo Courtesy: X/@BCCIdomestic)
(Photo Courtesy: X/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2023-24 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला चौथे दिन के खेल के बाद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। आज विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 402 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 321 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने भी 228/6 का स्कोर बना लिया था। पांचवें दिन एमपी को जीत के लिए 93 रन बनाने होंगे, जबकि विदर्भ को 4 विकेट की जरूरत होगी।

तीसरे दिन के स्कोर 343/6 से विदर्भ की पारी को आगे बढ़ाते हुए यश राठौर ने अपना शतक पूरा किया। टीम ने 377 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवाया और आदित्य सरवटे 21 रन बनाकर आउट हुए। 385 के स्कोर यश ठाकुर (2) और उमेश यादव (0) चलते बने। राठौर ने स्कोर को 400 के पार पहुँचाया और 141 रनों की पारी खेलकर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। मध्य प्रदेश की तरफ से अनुभव अग्रवाल ने पांच विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश को शुरुआत में ही झटका लगा और हिमांशु मंत्री 8 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर यश दुबे और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये हर्ष गवली के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 128 तक पहुंचा। गवली ने 80 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। यहाँ से कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिससे स्कोर 195/5 हो गया। वेंकटेश अय्यर ने 19 रन बनाये। खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले यश दुबे की पारी भी 97 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई। सारांश जैन 16 और कुमार कार्तिकेय खाता खोले बिना नाबाद थे। विदर्भ के लिए अक्षय वखारे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। ऐसे में जो भी टीम दूसरा सेमीफाइनल जीतेगी, खिताबी मुकाबले में उसका सामना मुंबई से होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now