LSG के खिलाड़ी को दिल्ली की टीम में मिली जगह, RCB के भी युवा प्लेयर को किया गया शामिल

आयुष बदोनी को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @IPL)
आयुष बदोनी को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @IPL)

Delhi Announced Their Ranji Trophy Team : रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। इसी वजह से एक - एक करके सभी टीमों का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी में पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान हुआ है और इसका कप्तान हिम्मत सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

Ad

रणजी ट्रॉफी के लिए जब दिल्ली ने अपनी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, तब उसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम भी था। हालांकि मेन टीम में इन दोनों प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया है। पंत और विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से हो रहा है। इसी वजह से इन दोनों ही प्लेयर्स का चयन नहीं हुआ है। विराट कोहली ने आखिरी बार 2012/13 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद से वो कभी भी इस टूर्नामेंट नहीं खेले हैं।

अनुज रावत और आयुष बदोनी को मिली टीम में जगह

दिल्ली को इस बार अपना पहला मैच पालम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 11 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसके लिए दिल्ली ने अपनी टीम में अनुज रावत और आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसके अलावा नवदीप सैनी और यश धुल भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि मयंक यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हो गया है। इसी वजह से वो पहले कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। मयंक के ना होने से दिल्ली की गेंदबाजी थोड़ा कमजोर दिखाई दे रही है।

रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम इस प्रकार है

हिम्मत सिंह (कप्तान), आयुष बदोनी, अनुज रावत, सनत सांगवान, ध्रुव कौशिक, यश धुल, जोंटी सिद्धू, मयंक रावत, क्षितिज शर्मा, प्रणव राजुवंशी, सुमित माथुर, नवदीप सैनी, हिमांशु चौहान, सिमरजीत सिंह*/दिविज मेहरा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, मनी ग्रेवाल और शिवांक वशिष्ठ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications