रोहित शर्मा के आते ही मुंबई का हुआ बुरा हाल, 11 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर से मिली हार

मुंबई को मिली शर्मनाक हार (Photo Credit - Getty/BCCIdomestic)
मुंबई को मिली शर्मनाक हार (Photo Credit - Getty/BCCIdomestic)

Jammu and Kashmir Defeated Mumbai in Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में कई सारे दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो कुछ प्लेयर उतने बेहतर फॉर्म में नहीं दिखे। वहीं इसी बीच एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है। मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही होम ग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया। 11 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार मिली है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में खेल रहे थे लेकिन उनके आते ही टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में 33.2 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ही सिमट गई थी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 और रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। वहीं श्रेयस अय्यर 11 और शिवम दुबे खाता तक नहीं खोल पाए थे। शार्दुल ठाकुर ने जरूर निचले क्रम में 51 रनों की पारी खेली थी। जम्मू-कश्मीर की तरफ से उमर नजीर और युद्धवीर सिंह ने 4-4 विकेट लिए।

जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को हराकर रचा इतिहास

इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए। शुभम खजूरिया ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए और आबिद मुश्ताक ने 44 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 290 रन बनाए। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल समेत टॉप ऑर्डर इस पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाया। निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर ने जबरदस्त शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस तरह जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला और उन्होंने इस लक्ष्य को 49 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम की तरफ से हर एक बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया और इसी वजह से जम्मू-कश्मीर ने जबरदस्त जीत हासिल की। मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने 4 विकेट जरूर लिए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications