रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल का रोमांच 8 फरवरी से होगा शुरू, टीम इंडिया के कई स्टार भी आएंगे नजर; जानें कैसे देखें मैचों को Live

Photo Credit: Ajinkya Rahane and Suryakumar Yadav Instagram
Photo Credit: Ajinkya Rahane and Suryakumar Yadav Instagram

Ranji Trophy Quarter Finals Match Details: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सत्र अब अपने अंतिम चरण में है। ट्रॉफी जीतने की रेस में अब सिर्फ 8 टीमों बाकी बची हैं। 8 फरवरी से रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत हो रही है। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में जम्मू एंड कश्मीर की टक्कर केरल से होगी, जो कि पुणे में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ का सामना तमिलनाडु से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है।

तीसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई और हरियाणा की टीमें आमने-सामने होंगी। ये बड़ा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। वहीं, चौथा मैच सौराष्ट्र और गुजरात के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन राजकोट में होना है। आइए जानें क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।

क्वार्टर फाइनल मैचों के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

मुंबई का स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सूर्यकुमार यादव, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना

हरियाणा का स्क्वाड

लक्ष्य दलाल, अंकित कुमार (कप्तान), युवराज योगेन्द्र सिंह, हिमांशू राणा, निशांत सिंधु, धीरू सिंह, रोहित प्रमोद शर्मा (विकेटकीपर), जयंत यादव, अंशुल कंबोज, अनुज ठकराल, अजीत चहल, अशोक मेनारिया, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अमन कुमार, कपिल हुडा, सुमित कुमार, मयंक शांडिल्य

जम्मू एंड कश्मीर का स्क्वाड

शुभम खजूरिया, यावेर हसन, विवरांत शर्मा, पारस डोगरा (कप्तान), कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, लोन नासिर मुजफ्फर, आबिद मुश्ताक, औकिब नबी डार, उमर नजीर मीर, सुनील कुमार, अब्दुल समद, युद्धवीर सिंह चरक, वंशज शर्मा, शिवांश शर्मा, उमरान मलिक, रसिख दार सलाम, अभिनव पुरी, रोहित के शर्मा, शुभम पुंडीर, अहमद बंदे

केरल का स्क्वाड

अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, आनंद कृष्णन, सचिन बेबी (कप्तान), शॉन रोजर, सलमान निजार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, एमडी निधीश, वैसाख चंद्रन, बाबा अपराजित, बासिल थम्पी, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, फाजिल फानूस, वाथसल गोविंद, नेदुमंकुझी बासिल, कृष्णा प्रसाद

विदर्भ का स्क्वाड

अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, दानिश मालेवार, करुण नायर, पार्थ रेखाडे, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, यश ठाकुर, अक्षय वाखरे, अमन मोखाड़े, नचिकेत भुते, शुभम कापसे, उमेश यादव, अक्षय कर्णेवार, सिद्धेश वाथ, मंदार महाले, यश कदम, प्रफुल्ल हिंगे

तमिलनाडु का स्क्वाड

मोहम्मद अली, एन जगदीसन (विकेटकीपर), प्रदोष रंजन पॉल, बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर, आंद्रे सिद्दार्थ सी, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एम मोहम्मद, एस अजित राम, लक्ष्य जैन एस, त्रिलोक नाग, संदीप वारियर, शाहरुख खान, सोनू यादव, सुरेश लोकेश्वर, मणिमारन सिद्धार्थ, साई सुदर्शन, गुरजापनीत सिंह, बूपति कुमार, प्रणव राघवेंद्र

सौराष्ट्र का स्क्वाड

हार्विक देसाई (विकेटकीपर), चिराग जानी, चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, प्रेरक मांकड़, समर गज्जर, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (कप्तान), विश्वराज जाडेजा, पार्थ भुट, तरंग गोहेल, नवनीत वोरा, पार्श्वराज राणा, हितेन कंबी

गुजरात का स्क्वाड

आर्या देसाई, आदित्य उदयकुमार पटेल, मनन हिंगराजिया, उमंग कुमार, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गाजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, हेमांग पटेल, सिद्धार्थ देसाई, अर्जन नागवासवाला, हेत पटेल, रिंकेश वाघेला, ऋषि पटेल, प्रियजीतसिंग जडेजा, क्षितिज पटेल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैचों के लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के कुछ क्वार्टर फाइनल मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा फैंस इन मैचों का लुत्फ जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications