अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, जबरदस्त गेंदबाजी से बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम

अर्जुन तेंदुलकर ने की बेहतरीन गेंदबाजी
अर्जुन तेंदुलकर ने की बेहतरीन गेंदबाजी

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में अपने रणजी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में 4 विकेट लिए जो रणजी ट्रॉफी में उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम गोवा को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

अर्जुन तेंदुलकर की अगर बात करें तो वो डोमेस्टिक क्रिकेट गोवा की तरफ से खेलते हैं। गुजरात और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी खेल रहे थे। गोवा ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए। इसके बाद गुजरात ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 79 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे। प्रियांक पांचाल 150 रन बनाकर खेल रहे थे और रवि बिश्नोई 30 रन पर नाबाद थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे गुजरात की टीम काफी बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी, क्योंकि उनके पांच विकेट बचे हुए थे और एक सेट बल्लेबाज भी क्रीज पर था।

अर्जुन तेंदुलकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए

हालांकि अर्जुन तेंदुलकर के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने गुजरात के पुछल्ले बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया। तेंदुलकर ने 171 रनों की पारी खेल चुके प्रियांक पांचाल को आउट किया। इसके अलावा रवि बिश्नोई, चिंतन गाजा और सिद्धार्थ देसाई के भी विकेट लिए। उन्होंने कुल मिलाकर चार विकेट चटकाए और इसी वजह से गुजरात की टीम ज्यादा बड़ी बढ़त भी हासिल नहीं कर पाई। अर्जुन तेंदुलकर के करियर का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

गोवा के लिए अभी तक अर्जुन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 23.45 की औसत से 258 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रनों का रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now