जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
जयदेव उनादकट ने पहले ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने एक और बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। जयदेव उनादकट ने महज कुछ ही गेंदों में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए।

राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरूआत हुई। दिल्ली के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। किसी को यकीन नहीं था कि उनादकट इस मुकाबले में इस तरह की घातक गेंदबाजी करने वाले हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश धुल को आउट करके अपना हैट्रिक पूरा किया।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही हैट्रिक विकेट लिया हो। इससे पहले कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी हैट्रिक लिया था लेकिन उन्होंने पहले और तीसरे ओवर को मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

जयदेव उनादकट की इस घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फैंस काफी तारीफ उनादकट की कर रहे हैं।

जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

जयदेव उनाकट रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
Jaydev Unadkat becomes First bowler to take Hat-trick in First over of Ranji Trophy #JaydevUnadkat #RanjiTrophy https://t.co/ZXzbrKeM3x
जयदेव उनादकट ने क्या खतरनाक स्विंग कराया है।
That's some serious swing from Jaydev Unadkat
जयदेव उनादकट ने सिर्फ 12 गेंद पर ही दिल्ली के पांच विकेट चटका दिए।
Jaydev Unadkat picked 5/5 in the first 12 balls against Delhi in Ranji Trophy.#Cricket #jaydevunadkat #RanjiTrophy https://t.co/lW5kofNJQy
इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं और अब जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लेफ्ट ऑर्म पेसर नई गेंद के साथ काफी खतरनाक होते हैं।
Irfan Pathan - First player to take a hat-trick in the 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐚 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡.Jaydev Unadkat - Firat player to take a hat-trick in the 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐚 𝐑𝐚𝐧𝐣𝐢 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡.Left-arm pacers with the new ball #Hattrick #ranji https://t.co/5AqFhCenje
पहले ही ओवर में उनादकट ने हैट्रिक ले ली और इसी वजह से उन्हें अब वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
2 comments