भारतीय गेंदबाज ने रचा इतिहास, एक ही दिन में दो बार लिया 5 विकेट हॉल; रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

Photo Credit: jalajsaxena51 Instagram
Photo Credit: jalajsaxena51 Instagram

Jalaj Saxena Records: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी राउंड के मैचों का रोमांच जारी है। एलीट ग्रुप C में केरल का मुकाबला बिहार से हुआ। इस मैच में केरल की टीम एक पारी व 169 रन से बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही है। इसमें सबसे बड़ा योगदान अनुभवी गेंदबाज जलज सक्सेना का रहा। उन्होंने एक ही दिन में दो फाइवर लेते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत की मदद से केरल की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Ad

मुकाबले में केरल ने पहले खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। इसके बाद बिहार की पारी के दौरान जलज ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए जमकर कहर बरपाया। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने बिहार के बल्लेबाज बेबस नजर आए। जलज ने 7.1 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। बिहार की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 64 रन पर ढेर हो गई। रणजी ट्रॉफी में यह उनका 31वां पांच विकेट हॉल था। जो मौजूदा गेंदबाजों में सबसे अधिक है। जलज रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं।

Ad

ये पहला मौका था, जब जलज ने बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लिया। बिहार 19वीं टीम है, जिसके खिलाफ जलज ने फाइफर लिया है। 38 वर्षीय सक्सेना ने इस तरह रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह (18) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

बिहार की दूसरी पारी में भी जलज सक्सेना ने लिए 5 विकेट

64 रन पर ऑलआउट होने की वजह से बिहार को फॉलो-ऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी बिहार के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। जलज ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने 34 रन खर्च किए थे। बिहार की टीम अपनी दूसरी पारी में 118 रन पर ढेर हो गई थी।

इस सीजन की शुरुआत में सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट लेने का कारनामा किया था, वो ये उपलब्धि दर्ज करने वाले एकमात्र अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर हैं।

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक टीमों के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज

19 - जलज सक्सेना

18 - पंकज सिंह

16 - सुनील जोशी

16 -आर विनय कुमार

16 - शाहबाज नदीम

16 -आदित्य सरवटे

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications