खराब पिच के कारण रणजी मैच रोका गया, अब नई पिच पर होगा मैच

England & Pakistan Net Sessions
अब नई पिच पर मैच खेला जाएगा (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में पंजाब और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पिच को खेल के लिए खतरनाक माने जाने के बाद मैच आगे नहीं बढ़ा। दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। जिस पिच पर मैच चल रहा था अब वहां खेल नहीं होगा। इसके पास वाली पिच पर मैच होगा। तीसरे दिन मैच होगा और यह दो दिन ही चलेगा। पंजाब की टीम ने बल्लेबाजी करने से मना कर दिया था।

पंजाब अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 18 रन बनाकर 30 रन से आगे था, जब मैदानी अंपायर राजीव गोदारा और के मदनगोपाल ने रेफरी योराज सिंह से बात की, उसके बाद दोनों कप्तानों पंजाब के मनदीप सिंह और कर्ण शर्मा के साथ चर्चा हुई। इसके बाद खेल को रद्द करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले रेलवे के लिए आदर्श सिंह के पांच विकेट की मदद से पंजाब की टीम 162 रन पर ढेर हो गई। लेकिन बलतेज सिंह के छह विकेट हॉल ने पंजाब को गेम में वापस लाने में मदद की। रेलवे की टीम 150 रन बनाकर आउट हो गई।

रेलवे के मुख्य कोच निखिल दोरू ने माना कि पिच खेलने के लायक नहीं थी। हालाँकि उन्होंने देखा कि रेलवे अच्छी स्थिति में था लेकिन अब मैच नए सिरे से शुरू होने के साथ सबसे अधिक संभावना ड्रॉ में समाप्त होने की है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सच में मानता हूं कि पिच पहले दिन से खेलने के लिए फिट नहीं थी। हमारे बल्लेबाज चोटिल हो गए, अरिंदम घोष घायल हो गए और उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया।

अंपायर और अधिकारी फैसला लेने से पहले कल के मैच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिच का निरीक्षण करेंगे। अगर नई पिच भी उसी तरह का बर्ताव करती है, तो मैच छोड़ने की बात भी कही गई है। ऐसे में मुकाबला पूरा होने के आसार काफी कम दिख रहे हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now