दिल्ली में धुंध और प्रदूषण के कारण रणजी ट्रॉफी के मैच रद्द हुए  

दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का इंसानी ज़िन्दगी पर तो एक लम्बे समय से प्रकोप रहा है। पर आज जो हुआ वो शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ था। दिल्ली पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण से जूझ रहा है और खासकर दीवाली के बाद से तो जैसे कोहरा सा छा गया है। हालत ये है कि लोग जल्दी घरों से निकल नहीं रहे हैं और जो मजबूरी दर्जा बाहर आरहे हैं उनके चेहरे पूरी तरह मास्क से ढके हुए हैं। दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर रविवार की सुबह रणजी ट्रॉफी के मैच होने थे जिसे रद्द कर दिया गया। ख़बरों के अनुसार खिलाड़ियों ने मैच के दौरान आँखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ बताई जिसके कारण माहौल को देखते हुए पहले दिन के खेल को रद्द करना पड़ा। जिन दो मैचों को रद्द करना पड़ा उसमें से एक मैच फ़िरोज़ शाह कोटला में ग्रुप ए लीग की टीम बंगाल और गुजरात के बीच हो रहा था और दूसरा मैच करनैल सिंह स्टेडियम में ग्रुप सी की टीम त्रिपुरा और हैदरबाद के बीच चल रहा था। दिल्ली पिछले कुछ समय से पूरी तरह कोहरे की चादर ओढ़ चुकी है जो दीवाली की रात से शुरू हुआ, इसकी वजह से लोगों को सांस लेने और बाहर निकलने में बहुत तकलीफ भी हो रही है। लोग अपने चेहरे को मास्क से ढक कर अपने कामों पर जा रहे हैं। बंगाल के कोच सैराज बहुतुले का कहना है कि “खिलाड़ी लगातार शिकायत दर्ज कर रहे थे कि उनकी आँखों में जलन हो रही है और नीचे मैदान में वातावरण बहुत खराब है”। जबकि मैच के दौरान बंगाल के तेज़ गेंदबाज़ राणादेब बोस को गेंदबाजी के दौरान मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा था। खिलाड़ियों के इस शिकायत पर अम्पायरों ने मैच रेफरी से बात की और फिर सभी ने मिलकर इस मैच को रद्द करने का निर्णय किया। इसके बाद मैच रेफरी पी रंगनाथन ने कहा “ये एक ऐसा मुद्दा था जिसपर कोई कुछ नहीं कर सकता था, हमे बीसीसीआई को इसके बारे में सूचना देनी होगी। हालांकि मैच को शिफ्ट करना आसन नहीं होगा”।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications