Mumbai vs Haryana Match Report: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुंबई और हरियाणा के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मुंबई की ओर से इस जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर रहे।
इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में शम्स मुलानी (91) और तनुष कोटियन (97) की पारियों की मदद से अपने सभी विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। इस दौरान अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार प्लेयर्स का बल्ला शांत रहा था। इसके जवाब में हरियाणा की टीम अपनी पहली पारी में 301 रन पर ढेर हो गई थी। हरियाणा की तरफ से कप्तान अनिल कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए थे, जिसमें 21 चौके शामिल थे। इस तरह मुंबई को पहली पारी में 14 रन की मामूली बढ़त हासिल की हुई थी।
दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने ठोका शतक
दूसरी पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 34 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया था। सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद आयुष म्हात्रे भी 48 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। 100 के स्कोर तक टीम के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। फिर अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 129 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार 86 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, रहाणे ने 108 रन की पारी खेली, उन्होंने 13 चौके लगाए। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 48 रन की अहम पारी खेली। इस तरह मुंबई ने सभी विकेट खोकर 339 रन बनाए। हरियाणा को दूसरी पारी में जीत के लिए 354 रन का टारगेट मिला था। लेकिन मुंबई ने पूरी टीम को 201 रन पर समेट दिया।
शार्दुल ठाकुर ने झटके 9 विकेट
इस मैच में भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने हरियाणा की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दूसरी पारी में वह 3 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब रहे। इस तरह उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।