हैदराबाद ने जीता Ranji Trophy Plate League का फाइनल, कप्तान तिलक वर्मा ने दिया बेहतरीन योगदान

तिलक वर्मा (Photo Credit: V V SUBRAHMANYAM)
तिलक वर्मा (Photo Credit: V V SUBRAHMANYAM)

Ranji Trophy Plate League 2023-24 का फाइनल मुकाबला 17 से 21 फरवरी के बीच मेजबान हैदराबाद और मेघालय के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेघालय ने अपनी पहली पारी में 304 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद ने 350 का स्कोर बनाकर 46 रनों की बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में मेघालय ने 243 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 198 का लक्ष्य रखा, जवाब में हैदराबाद ने 203/5 का स्कोर बनाया।

मेघालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 83 ओवर खेले। ओपनर राज बिस्वा ने 48 गेंदों में 64 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं, आकाश चौधरी ने नाबाद 50 और जसकीरत सिंह सचदेवा ने भी 46 रनों का योगदान दिया। दीपू सिंगमा के बल्ले से 42 रनों की पारी आई। हैदराबाद की तरफ से तनय त्यागराजन ने पांच विकेट झटके, जबकि रोहित रायडू को तीन सफलताएं मिली।

जवाबी पारी में हैदराबाद की शुरुआत भी खास नहीं रही और 39 के स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। यहाँ से कप्तान तिलक वर्मा और नितीश रेड्डी ने मिलकर स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। तिलक ने 44 रनों की पारी खेली। नितीश शतक जड़ने में कामयाब रहे और 122 रनों का योगदान दिया। प्रज्ञान रेड्डी ने भी शतक जड़ा और 102 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने अपनी पारी में 87.5 ओवर खेले। मेघालय की तरफ से आकाश चौधरी, चेंग्कम संगमा और दीपू संगमा ने तीन-तीन विकेट लिए।

मेघालय की दूसरी पारी 71.3 ओवर ही टिक पाई। इस दौरान केवल दो बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बनाया, जबकि बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाए। राज बिस्वा ने शतक बनाया और 100 रनों की पारी खेली। वहीं, जसकीरत सिंह सचदेवा ने 81 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए तनय त्यागराजन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 34.2 ओवर में ही जीत हासिल की कर ली। तिलक वर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा 64 रन आये। वहीं, राहुल सिंह ने 62 रनों की पारी खेली। मेघालय की तरफ से चेंग्कम संगमा ने तीन विकेट लिए।

गौरतलब हो कि फाइनल जीतने वाली हैदराबाद और उपविजेता मेघायल रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में एलीट ग्रुप में नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications