रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल राउंड अप: झारखंड सेमीफाइनल में पहुंची, गुजरात और मुंबई की भी संभावनाएं प्रबल

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के क्वार्टर-फाइनल मैचों के चौथे दिन आज झारखंड ने हरियाणा को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। तमिलनाडु की टीम पहले ही कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में पहुचंह चुकी थी। अन्य मैचों में ओडिशा के खिलाफ गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है और उनके सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावनाएं प्रबल है। आइये नज़र डालते हैं क्वार्टर-फाइनल मैचों के चौथे दिन के राउंड-अप पर: # मुंबई vs हैदराबाद तीसरे दिन 102/3 के स्कोर से आगे खेलते हुए मुंबई को नियमित अन्तराल पर झटके लगते रहे और पूरी टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान आदित्य तरे ने 57 और सिद्धेश लाड ने 47 रनों की उपयोगी पारियां खेली और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। लेकिन लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। मुंबई के लिए विजय गोहिल ने 5 विकेट लेकर हैदराबाद का स्कोर 121/7 कर दिया। 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवाकर हैदराबाद मैच से अब लगभग बाहर हो चुकी है। बालचंदर अनिरुद्ध 40 रन बनाकर नाबाद हैं और हैदराबाद को अभी भी जीत के लिए 111 रनों की जरूरत है। # गुजरात vs ओडिशा तीसरे दिन के स्कोर 246/3 से आगे खेलते हुए गुजरात ने चौथे दिन पांच विकेट गंवाकर 268 रन बनाये। स्टंप्स के समय उनका स्कोर 514/8 था और ओडिशा पर उनकी बढ़त अब 578 रनों की हो गई है। समित गोहेल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और फिलहाल 261 रन बनाकर नाबाद हैं। क्या कल इस सीजन का एक और तिहरा शतक लगेगा, ये देखने वाली बात होगी। # झारखंड vs हरियाणा तीसरे दिन के मजबूत स्कोर 146/3 का हरियाणा फायदा नहीं उठा पाई और पूरी टीम 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चैतन्य बिश्नोई ने 52 रनों की पारी खेली। शाहबाज़ नदीम ने 4 और समर कादरी ने 3 विकेट लिए। झारखंड को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर चौथे दिन ही हासिल कर लिया। इशान किशन ने 61 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली और झारखंड ने सिर्फ 30.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 11 विकेट लेने वाले और पहली पारी में 34 रनों की उपयोगी पारी खेलने वाले शाहबाज़ नदीम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।