रणजी ट्रॉफी क्वार्टर-फाइनल राउंड अप: मुंबई और गुजरात सेमीफाइनल में पहुंची, समित गोहेल का बेहतरीन तिहरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के सेमीफाइनल में खेलने वाली चारों टीमों का पता चल गया है। जहाँ क्वार्टर-फाइनल के दूसरे दिन ही तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था, वहीं चौथे दिन झारखंड ने हरियाणा को हराया था। आज पांचवें दिन मुंबई ने हैदराबाद को 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में पहली पारी के बढ़त के आधार पर ओडिशा के खिलाफ गुजरात ने बाजी मारी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 1-5 जनवरी तक राजकोट में मुंबई-तमिलनाडु और नागपुर में झारखंड-हरियाणा के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएँगे। आइये नजर डालते हैं क्वार्टर-फाइनल के आखिरी दिन के खेल पर: # मुंबई vs हैदराबाद जीत के लिए 232 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन हैदराबाद का स्कोर 121/7 था और मुंबई का पलड़ा भारी था। लेकिन बालचंदर अनिरुद्ध ने चामा मिलिंद के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर हैदराबाद के लिए उम्मीदें जगा दी थी। लेकिन इसके बाद अभिषेक नायर ने 16 रनों के अंदर तीन विकेट लेकर मुंबई के लिए मैच जीत लिया। हैदराबाद की टीम 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने 31 रनों से मैच जीत लिया। अनिरुद्ध 84 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई। मुंबई की तरफ से विजय गोहिल और अभिषेक नायर ने 5-5 विकेट लिए। मैच में 9 विकेट लेने के लिए और पहली पारी अर्धशतक बनाने के लिए अभिषेक नायर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गुजरात vs ओडिशा चौथे दिन के स्कोर 514/8 से आगे खेलते हुए गुजरात ने दूसरी पारी में 641 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 519 के स्कोर पर हार्दिक पटेल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद समित गोहेल ने जसप्रीत बुमराह के साथ 50 रन जोड़े। बुमराह के आउट होने के बाद हार्दिक पटेल फिर से बल्लेबाज करने आये। समित गोहेल ने अपना तिहरा शतक पूरा किया और 359 के नाबाद स्कोर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बैट कैरी करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। हार्दिक पटेल के आउट होने के कारण उन्हें 400 के स्कोर तक पहुँचने का मौका नहीं मिला। 706 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ओडिशा ने 81/1 का स्कोर बना लिया था तभी दोनों कप्तानों की सहमती से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया और पहली पारी के बढ़त के आधार पर गुजरात ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।