रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के चरों क्वार्टर-फाइनल मुकाबले आज शुरू हुए। पहले क्वार्टर-फाइनल में मुंबई का सामना हैदराबाद से (रायपुर), दूसरे क्वार्टर-फाइनल में कर्नाटक का सामना तमिलनाडु (विशाखापट्टनम), तीसरे क्वार्टर-फाइनल में गुजरात का सामना ओडिशा से (जयपुर) और चौथे क्वार्टर-फाइनल में झारखंड का सामना हरियाणा से (वडोदरा) हो रहा है। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के राउंड-अप पर: # मुंबई vs हैदराबाद रायपुर में खेले जा रहे पहले क्वार्टर-फाइनल के पहले दिन मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि हैदराबाद ने बेहतरीन शुरुआत की और 34 रनों तक मुंबई को चार झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान आदित्य तरे ने सिद्धेश लाड के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन जोड़े। तरे 73 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिद्धेश लाड ने अभिषेक नायर के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़ लिए हैं। लाड ने अपना शतक पूरा किया और फिलहाल 101 रन बनाकर नाबाद हैं। अभिषेक नायर 46 रन बनाकर नाबाद हैं और मुंबई का स्कोर 250/5 है। हैदराबाद की तरफ से चामा मिलिंद ने तीन विकेट लिए हैं। # कर्नाटक vs तमिलनाडु अश्विन क्रिस्ट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने कर्नाटक को सिर्फ 88 रनों पर ऑल आउट कर दिया। तमिलनाडु का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ और अश्विन ने 6 विकेट लिए। उनके अलावा नटराजन ने भी तीन विकेट लिए। पहले दिन स्टंप्स के समय तमिलनाडु का स्कोर 111/4 है और उन्हें 23 रनों की बढ़त मिल चुकी है। # गुजरात vs ओडिशा खराब पिच के कारण इस मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। हालांकि दोबारा फिर से ये शुरू हुआ और पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 79 ओवरों में 197/6 का स्कोर बना लिया है। ये स्कोर एक समय 71/6 था और उसके बाद चिराग गाँधी (62*) और रश कलारिया (59*) ने सातवें विकेट के लिए 126 रन जोड़ लिए हैं। ओडिशा की तरफ से दीपक बेहेरा ने तीन विकेट लिए हैं। # झारखंड vs हरियाणा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने पहले दिन 251/7 का स्कोर बना लिया है। चैतन्य बिश्नोई और रजत पलिवाल ने क्रमशः 41 और 42 रनों की उपयोगी पारियां खेली। झारखंड के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शाहबाज़ नदीम ने अभी तक 5 विकेट ले लिए हैं।