रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के क्वार्टर-फाइनल का आज तीसरा दिन था। जहाँ पहले सेमीफाइनल में मुंबई ने हैदराबाद के ऊपर मामूली बढ़त हासिल की, वहीँ तीसरे क्वार्टर-फाइनल में ओडिशा के खिलाफ गुजरात ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। चौथे क्वार्टरफाइनल में झारखंड की बढ़त के बाद हरियाणा ने दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी की है। कल दूसरे क्वार्टर-फाइनल में तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। आइये नज़र डालते हैं क्वार्टर-फाइनल के तीसरे दिन के राउंड-अप पर: # मुंबई vs हैदराबाद दूसरे दिन के स्कोर 167/3 से आगे खेलते हुए हैदराबाद की टीम इस उम्मीद में थी कि मुंबई के खिलाफ उन्हें पहली पारी की बढ़त मिल जाएगी। मुंबई ने पहली पारी में 294 रन बनाये थे। लेकिन तीसरे दिन मुंबई के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की और हैदराबाद की पूरी टीम 280 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद के आखिरी 5 विकेट 25 रनों में गिर गए और मुंबई को 14 रनों की बढ़त मिल गई। मुंबई के लिए अभिषेक नायर ने 4 और विजय गोहिल ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में मुंबई को तीन शुरूआती झटके लगे और दिन का खेल समाप्त होने तक उनका स्कोर 102/3 था और कुल बढ़त 116 रनों की हो गई थी। # गुजरात vs ओडिशा दूसरे दिन के स्कोर 184/8 से आगे खेलते हुए ओडिशा की टीम पहली पारी में तीसरे दिन 199 रनों पर सिमट गई। गुजरात को पहली पारी के आधार पर 64 रनों की बढ़त मिली। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में गुजरात ने दिन का खेल खत्म होने तक 246/3 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त अब 310 रनों की हो गई है। समित गोहेल ने बेहतरीन शतक जड़ा और फ़िलहाल 110 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा प्रियांक पांचाल ने 81 रनों की पारी खेली। # झारखंड vs हरियाणा दूसरे दिन 228/3 के मजबूत स्कोर का फायदा झारखंड की टीम नहीं उठा पाई और 345 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर झारखंड को 87 रनों की बढ़त मिली। विराट सिंह ने 107 और इशांक जग्गी ने 77 रनों का योगदान दिया। हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने 4, युजवेंद्र चहल ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में हरियाणा ने अभी तक बढ़िया बल्लेबाजी की है और फ़िलहाल उनका स्कोर 146/2 है। अभी हरियाणा की टीम झारखंड से 59 रन आगे है और उनके 8 विकेट बाकी हैं।