रणजी ट्रॉफी 2016-17 सत्र के चारों क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों का आज दूसरा दिन था। तमिलनाडु ने सितारों से सुसज्जित कर्नाटक को दूसरे ही दिन सात विकेट से हराकर तहलका मचा दिया। झारखंड की तरफ से विराट सिंह और इशांक जग्गी ने उम्दा पारी खेली और टीम को हरियाणा के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गुजरात ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को बैकफुट पर धकेल दिया है। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के राउंड-अप पर: # मुंबई vs हैदराबाद रायपुर में खेले जा रहे पहले क्वार्टर-फाइनल के दूसरे दिन मुंबई की पहली पारी 101.4 ओवर में 294 रन बनाकर ऑलआउट हुई। मुंबई की ओर से सिद्धेश लाड (110) ने शतक जमाया जबकि अभिषेक नायर (59) ने अर्धशतक ठोंका। हैदराबाद की तरफ से चामा मिलिंद ने पांच जबकि मुहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। इसके बाद हैदराबाद ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 76 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे। तनमय अगरवाल (63*) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (59) ने अच्छी पारियां खेली। मुंबई की ओर से तीनों विकेट अभिषेक नायर ने लिए। # कर्नाटक vs तमिलनाडु तमिलनाडु ने क्वार्टरफाइनल के दूसरे ही दिन कर्नाटक को सात विकेट से हराकर खलबली मचा दी और धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहली पारी में 88 रन पर सिमटने वाली कर्नाटक ने तमिलनाडु को 152 रन पर समेट दिया। इसके बाद तमिलनाडु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 150 रन पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि लोकेश राहुल ने 77 रन की उम्दा पारी खेली। फिर तमिलनाडु ने तीन विकेट खोकर 87 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले अश्विन क्रिस्ट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गुजरात vs ओडिशा ओडिशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को पहली पारी में 263 रन पर समेट दिया। गुजरात की तरफ से चिराग गांधी (81) और रुष कलारिया (73) रन ने अच्छी पारी खेली। ओडिशा की ओर से बसंत मोहंती ने पांच विकेट लिए। दीपक बहेरा ने तीन विकेट लिए। इसके बाद गुजरात ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को बैकफुट पर धकेल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स तक ओडिशा की टीम 69 ओवर्स में 8 विकेट पर 184 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लेकर ओडिशा को बैकफुट पर धकेल दिया है। # झारखंड vs हरियाणा झारखंड ने हरियाणा को कल के स्कोर में सात रन का इजाफा करने के बाद 258 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद झारखंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल ख़त्म होने तक 82 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 228 रन बना लिए थे। झारखंड की टीम अभी भी हरियाणा के स्कोर से 30 रन पीछे हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए झारखंड की विशाल बढ़त हासिल करने की उम्मीद है। झारखंड की तरफ से विराट सिंह (81*) और इशांक जग्गी (77*) ने उम्दा पारी खेली और अब तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर ली है।