Create

रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: कर्नाटक के साथ दिल्ली, विदर्भ और बंगाल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का आज आखिरी दिन था। कल कर्नाटक ने मुंबई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। आज दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 7 विकेट से, विदर्भ ने केरल को 412 रनों से और बंगाल ने पिछले सीजन की विजेता गुजरात को पहली पारी के बढ़त के आधार पर हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले 17 दिसम्बर से खेले जाएंगे, जिसमें दिल्ली का सामना बंगाल से और कर्नाटक का सामना विदर्भ से होगा। आइये नज़र डालते हैं क्वार्टरफाइनल मैचों के आखिरी दिन के खेल पर: # गुजरात vs बंगाल, जयपुर (ड्रॉ) कल दूसरी पारी में बंगाल का स्कोर 483/4 था और आखिरी दिन भी पूरे दिन उन्होंने बल्लेबाजी की। मैच खत्म होने के समय बंगाल स्कोर 695/6 था और उनकी बढ़त 825 रनों की हो गई थी। पहली पारी में बंगाल को 130 रनों की बढ़त मिली थी और इसी के आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैच के आखिरी दिन अनुस्तुप मजुमदार (132*) ने शानदार शतकीय पारी खेली। दोनों पारियों में शतक लगाने वाले अभिमन्यु इश्वरन (129 एवं 114) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # दिल्ली vs मध्य प्रदेश, विजयवाड़ा दिल्ली को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य मिला था और अनुभवी गौतम गंभीर (95) की शानदार पारी की बदौलत उन्होंने मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हराया। गंभीर अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और रन आउट हो गए। गंभीर ने अलावा कुनाल चंदेला (57) ने मैच दूसरा अर्धशतक लगाया। मध्य प्रदेश के हरप्रीत सिंह (107* एवं 78) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # विदर्भ vs केरल, सूरत विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी 507/9 के स्कोर पर घोषित की और केरल के सामने जीत के लिए 578 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा। विदर्भ के लिए आखिरी दिन अक्षय वाडकर ने 67* रनों की बढ़िया पारी खेली। विशाल लक्ष्य के जवाब में केरल की पूरी टीम सिर्फ 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विदर्भ ने बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। आदित्य सरवटे ने 6 विकेट लिए। विदर्भ के रजनीश गुरबानी (मैच में 7 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment