रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के चारों क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का आज चौथा दिन था। कर्नाटक ने मुंबई को एक पारी और 20 रन के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं ऋतिक चैटर्जी के शानदार दोहरे शतक की बदौलत बंगाल ने गत विजेता गुजरात के ऊपर एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। मध्य प्रदेश के खिलाफ आखिरी दिन दिल्ली जीत की उम्मीद में उतरेगी, वहीं केरल के खिलाफ विदर्भ ने भी एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। आइये नज़र डालते हैं सभी क्वार्टरफाइनल मैचों के चौथे दिन के खेल पर: # कर्नाटक vs मुंबई, नागपुर कर्नाटक ने मुंबई को एक पारी और 20 रन के बड़े अंतर से हराया। पहली पारी में 397 रनों से पिछड़ने के बाद मुंबई की दूसरी पारी 377 रनों पर समाप्त हुई। सूर्यकुमार यादव ने 108 रनों की पारी खेली और शिवम दुबे (71) और आकाश पारकर (65) ने भी बढ़िया पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। कृष्णप्पा गौतम ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। पहली पारी में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेने वाले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गुजरात vs बंगाल, जयपुर तीसरे दिन के स्कोर 177/1 से आगे खेलते हुए बंगाल ने चौथे दिन स्टंप्स तक 483/4 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त 613 रनों की हो गई है। अभिमन्यु इश्वरन (114) ने मैच का अपना दूसरा शतक लगाया, वहीं ऋतिक चैटर्जी ने प्रथम श्रेणी में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और 213 रन बनाकर नाबाद हैं। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने भी 59 रनों का योगदान दिया। गत विजेता गुजरात का टूर्नामेंट से बाहर होना अब तय है। # दिल्ली vs मध्य प्रदेश, विजयवाड़ा मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में हरप्रीत सिंह (78) और पुनीत दाते (60) के अर्धशतकों की बदौलत 283 रन बनाया और दिल्ली के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य रखा। चौथे दिन स्टंप्स के समय दिल्ली का स्कोर 8/0 था। # विदर्भ vs केरल, सूरत पहली पारी में 70 रनों की बढ़त लेने के बाद विदर्भ ने चौथे दिन स्टंप्स तक 431/6 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 501 रनों की हो गई है। कप्तान फैज़ फज़ल ने 119 और अपूर्व वानखड़े ने 107 रनों की पारी खेली। वसीम जाफर ने 58 और गणेश सतीश ने 65 रनों का योगदान दिया।