रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: कर्नाटक को मिली बड़ी बढ़त, बंगाल के खिलाफ मुश्किल में गुजरात

रणजी ट्रॉफी 2017-18 सीजन के चारों क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का आज दूसरा दिन था। कर्नाटक ने मुंबई के खिलाफ जहाँ एक तरफ बड़ी बढ़त ले ली है, वहीं बंगाल के खिलाफ गत विजेता गुजरात बेहद मुश्किल स्थिति में है। मध्य प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही है और विदर्भ को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने के बाद केरल को भी शुरूआती झटके लगे हैं। आइये नज़र डालते हैं सभी क्वार्टरफाइनल मैचों के दूसरे दिन के खेल पर: # कर्नाटक vs मुंबई, नागपुर पहले दिन मुंबई को सिर्फ 173 पर ऑल आउट करने के बाद कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 395/6 का स्कोर बना लिया है और फ़िलहाल 222 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। मयंक अग्रवाल कल के स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ सके और 78 रन बनाकर आउट हुए। कुनैन अब्बास ने 50 और विकेटकीपर सीएम गौतम ने 79 रन बनाये। स्टंप्स के समय श्रेयस गोपाल 80 और कप्तान विनय कुमार 31 रन बनाकर नाबाद थे। करुण नायर सिर्फ 16 रन ही बना सके। मुंबई की तरफ से शिवम दुबे ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये हैं। # गुजरात vs बंगाल, जयपुर कल के स्कोर 261/6 से आगे खेलते हुए बंगाल ने पहली पारी में 354 रन बनाये। आमिर गनी ने 49 रनों का योगदान दिया। गुजरात की तरफ से इश्वर चौधरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक गुजरात ने 180/6 का स्कोर बनाया था और पहली पारी में अभी भी 174 रन पीछे हैं। भार्गव मेराई ने 67 और कप्तान पार्थिव पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया। बंगाल की तरफ से बी अमित ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं। # दिल्ली vs मध्य प्रदेश, विजयवाड़ा कल से स्कोर 223/6 से आगे खेलते हुए मध्य प्रदेश ने हरप्रीत सिंह के नाबाद 107 रनों की बदौलत 338 रन बनाये। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक दिल्ली का स्कोर 180/2 था। गौतम गंभीर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन ही बना सके। ध्रुव शोरी ने 78 रन बनाये। स्टंप्स के समय कुनाल चंदेला 73 और नितीश राणा 17 रन बनाकर नाबाद थे। # विदर्भ vs केरल, सूरत विदर्भ ने पहली पारी में अक्षय वाडकर के 53 रनों की मदद से 246 रन बनाये। केरल के केसी अक्षय ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और जलज सक्सेना ने 3 विकेट लेकर उनका भरपूर साथ दिया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक केरल ने दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए थे और पहली पारी में फ़िलहाल 214 रन पीछे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications