Gujarat vs Kerala, Semi Final Match : रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ा विवाद देखने को मिला है। गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद में पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस दौरान यहां पर ठीक वैसा ही मामला दिखा जो भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के दौरान हुआ था। गुजरात की टीम ने रवि बिश्नोई के चोटिल होने के बाद कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक बल्लेबाज को खिलाने की कोशिश की। हालांकि केरल की टीम ने इसका विरोध किया और इसी वजह से उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना पड़ा।
रवि बिश्नोई ने इससे पहले केरल के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल को आउट किया था। इसके बाद वो एक गेंद को रोकने के चक्कर में इंजरी का शिकार हो गए। जैसे ही उन्होंने डाइव किया गेंद उनके हाथ से लगकर उनके चेहरे पर जाकर लगी। इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वो फील्डिंग के लिए नहीं आए।
रवि बिश्नोई के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने बल्लेबाज को मैदान में उतारा
इसके बाद गुजरात ने रवि बिश्नोई के रिप्लेसमेंट के तौर पर हेमांग पटेल को मैदान में उतारा जो एक बल्लेबाज हैं। वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। इसका केरल के स्पिनर जलज सक्सेना ने विरोध किया। उन्होंने अंपायर से इसकी शिकाय की कि एक स्पिनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बल्लेबाज को कैसे खिलाया जा रहा है। हालांकि हेमांग के अलावा गुजरात के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। इसी वजह से हेमांग से बल्लेबाजी करवाई गई और उन्होंने 41 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के दौरान भी कुछ इसी तरह का वाकया देखने को मिला था। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे बल्लेबाजी के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनके कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया था। हर्षित राणा ने तीन विकेट लेकर भारत को मैच जिता दिया था। हालांकि इस चीज को लेकर काफी बवाल हुआ था कि शिवम दुबे जो एक ऑलराउंडर हैं उनकी जगह हर्षित राणा को क्यों खिलाया गया जो तेज गेंदबाज हैं।