रणजी ट्रॉफी राउंड अप: गौतम गंभीर ने लगाया अविजित शतक, हिमाचल प्रदेश की करारी हार

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के पांचवें राउंड का आज तीसरा दिन था। सबसे ख़ास इसमें गौतम गंभीर की कर्नाटक के खिलाफ खेली गई अविजित 135 रनों की पारी रही। गंभीर के इस खेल की बदौलत दिल्ली भी अब तक अच्छा स्कोर बना चुका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खिलाफ हिमाचल प्रदेश को एक पारी और 114 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एक अन्य मैच में बंगाल की टीम भी विदर्भ के सामने फॉलोऑन खेल रही है और इस टीम पर भी पारी से हार का खतरा भी मंडरा रहा है।

आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन सभी 12 मुकाबलों में क्या-क्या हुआ:

#हिमाचल प्रदेश vs छत्तीसगढ़

इस मैच में छत्तीसगढ़ ने एक पारी और 114 रनों से विजय प्राप्त की है। हिमाचल ने पहली पारी में 175 रन बनाए, इसके बाद छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 456 रन बनाए। दूसरी पारी में हिमाचल की टीम 167 रनों पर आउट हो गई।

#उत्तर प्रदेश vs असम

दूसरी पारी में यूपी ने 2 विकेट पर 229 रन बनाकर अब तक 260 रनों की बढ़त ले ली है। उमंग शर्मा ने शतक जड़ा है और सुरेश रैना 33 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में यूपी ने 349 रन बनाए और असम की पहली पारी 318 रन बनाए।

#विदर्भ vs बंगाल

दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए बंगाल ने 3 विकेट पर 86 रन बनाए हैं। सुदीप चटर्जी 40 और मनोज तिवारी 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पारी से हार बचाने के लिए उन्हें अभी 206 रन चाहिए। विदर्भ की पहली पारी में बनाए 499 रनों के जवाब में बंगाल ने 207 रन बनाए थे।

#हरियाणा vs राजस्थान

हरियाणा ने दूसरी पारी में खेलते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए हैं। राजस्थान ने हरियाणा के पहली पारी में बनाए 223 रनों के जवाब में 150 रन बनाए।

#जम्मू कश्मीर vs झारखंड

जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 246 रन बनाए हैं, परवेज रसूल ने 70 रन बनाए। जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे और जवाब में झारखंड ने 9 विकेट पर 292 रनों पर पारी घोषित कर दी थी।

#कर्नाटक vs दिल्ली

कर्नाटक के पहली पारी में बनाए गए 649 रनों के जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट पर 277 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद शतक जमाया है और 135 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

#महाराष्ट्र vs रेलवे

रेलवे ने महाराष्ट्र की पहली पारी में बनाए 481 रनों के जवाब में स्टंप्स तक 5 विकेट पर 330 रन बनाए। रेलवे के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाया लेकिन पहली पारी के आधार पर वे अभी महाराष्ट्र से पीछे है।

#मुंबई vs बड़ौदा

मुंबई पर पारी से हारने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी पारी में अब तक उन्होंने 4 विकेट पर 102 रन बनाए हैं। पहली पारी में मुंबई की टीम 171 रनों पर सिमट गई थी, इसके बाद बड़ौदा ने 575 रन बनाकर पारी घोषित की थी। पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया, रहाणे 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

#तमिलनाडु vs ओडिशा

ओडिशा ने पहली पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट पर 286 रन बनाए हैं। नटराज बेहरा ने 91 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी 8 विकेट पर 530 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

#गुजरात vs सौराष्ट्र

गुजरात ने सौराष्ट्र की पहली पारी में बनाए 570 रनों के जवाब में 4 विकेट पर 304 रन बनाए हैं। प्रियांक पांचाल ने 145 रनों की पारी खेली। उनादकट ने 2 विकेट चटकाए हैं।

#सेना vs गोवा

सेना ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 3 विकेट पर 108 रन बनाए हैं। गोवा ने पहली पारी में 270 रनों की पारी खेली, पहली पारी में सेना की टीम ने 263 रन बनाए थे।

#आंध्रा vs त्रिपुरा

आंध्रा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 51 रन जोड़े हैं। त्रिपुरा की पहली पारी 315 रनों पर समाप्त हो गई थी। मुरासिंह और गुरिंदर सिंह ने 81-81 रनों की पारियां खेली। पृथ्वी राज ने आंध्रा के लिए 4 विकेट झटके। आंध्रा ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे।