रणजी ट्रॉफी राउंड अप: ऋषभ पन्त की तेज पारी के बीच गौतम गंभीर ने किया निराश

रणजी ट्रॉफी 2017 का छठा राउंड आज शुरू हुआ। तेरह मुकाबलों में दिल्ली की टीम से धमाकेदार पारी ऋषभ पन्त की रही, उन्होंने 110 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों से 99 रन बनाए लेकिन शतक बनाने से चूक गए। दूसरी तरफ उनके साथ नितीश राणा खड़े रहे और 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। पिछले मैच में शतक बनाने वाले गौतम गंभीर महज एक रन बनाकर पवेलियन चले गए। राजस्थान के विरुद्ध गुजरात के चिन्तन गजा ने 8 विकेट झटके।

पहले दिन के खेल का लेखा-जोखा इस प्रकार है:

मुंबई vs आंध्रा

मुंबई ने पहले खेलते हुए स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया। उन्होंने 114 रन बनाए।

हैदराबाद vs असम

हैदराबाद ने दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 289 रन बनाए। रायडू और संदीप ने अर्धशतक जमाया। असम की तरफ से अरूप दास और राहुल सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए।

बड़ौदा vs ओडिशा

केदार देवधर की शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने पहली पारी में 3 विकेट पर 281 रन बनाए। आदित्य वाघमोडे ने भी अर्धशतक जमाया।

छत्तीसगढ़ vs सेना

छत्तीसगढ़ की पहली पारी महज 130 रनों पर सिमट गई। दिवेश पथानिया ने 4 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सेना ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 39 रन बनाए।

दिल्ली vs महाराष्ट्र

दिल्ली ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 260 रन बनाए। ऋषभ पन्त ने 99 रनों की पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। नितीश राणा 110 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गौतम गंभीर महज 1 रन बना पाए।

गोवा vs विदर्भ

गोवा ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 239 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने में बहुत कम समय होने के कारण विदर्भ की बल्लेबाजी कल से शुरू होगी। गोवा के लिए कीनम वैज ने अर्धशतक बनाया।

राजस्थान vs गुजरात

राजस्थान की पूरी टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई। चिंतन गजा ने गुजरात की ओर से 40 रन देकर 8 विकेट झटके। जवाब में गुजरात ने पहले दिन 1 विकेट पर 90 रन बनाए हैं।

हरियाणा vs जम्मू कश्मीर

हरियाणा ने दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 119 रन बनाए हैं। मुदासिर और दयाल ने क्रमशः 4 और 3 विकेट जम्मू कश्मीर की तरफ से चटकाए।

केरल vs सौराष्ट्र

केरल ने पहली पारी में 225/10 का स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 68 रन बनाए। धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने 6 विकेट चटकाए। सौराष्ट्र ने पहली पारी में स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाए।

पंजाब vs बंगाल

पंजाब की पहली पारी 147 रनों पर सिमट गई। प्रमानिक और अमित ने बंगाल के लिए 3-3 विकेट झटके। जवाब में बंगाल ने बिना किसी नुकसान के 76 रन बनाए हैं।

मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु

मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 224 रन बनाए। अंकित शर्मा नाबाद अर्धशतक बनाकर क्रीज पर हैं। के। विग्नेश ने 3 विकेट झटके।

कर्नाटक vs उत्तर प्रदेश

कर्नाटक ने स्टंप्स तक 3 विकेट पर 327 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल ने 90 और डेगा निश्चल ने भी अविजित 90 रन बनाए हैं। मनीष पांडे 63 रन पर खेल रहे हैं।

Edited by Staff Editor