रणजी राउंड अप: गुजरात और मध्य प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबले जीते, करुण नायर ने जमाया शतक

रणजी ट्रॉफी 2017 के तीसरे राउंड का आज तीसरा दिन था। सभी 12 मुकाबलों में से 2 जा परिणाम आ चुका है। गुजरात ने तजम्मू कश्मीर को एक पारी और 64 रनों से हराया। पियूष चावला ने मैच में 9 विकेट झटके। इसके अलावा त्रिपुरा को मध्य प्रदेश ने 10 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी। करुण नायर ने भी आज शतक जमाया।

तीसरे दिन का लेखा-जोखा इस प्रकार है:

असम vs रेलवे

असम की पहली पारी के 244 रनों के जवान में रेलवे ने 7 विकेट पर 483 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए असम का स्कोर 7 विकेट पर 41 रन है। टीम पारी से हारने के करीब है।

पंजाब vs गोवा

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 635 रन बनाकर गोवा की पहली पारी 246 रनों पर समेट दी। फॉलोऑन खेलते हुए गोवा की दूसरी पारी में स्कोर 2 विकेट पर 67 रन है। गोवा पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

कर्नाटक vs हैदरबाद

कर्नाटक ने हैदराबाद को 380 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद ने 2 विकेट पर 92 रन बनाए हैं। करुण नायर ने कर्नाटक के लिए दूसरी 134 रन बनाए और हैदराबाद के मेहदी हसन ने 5 विकेट चटकाए।

हरियाणा vs झारखंड

हरियाणा के पहली पारी में बनाए गए 208 रनों के जवाब में झारखंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित कर दी, इसके बाद हरियाणा ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 141 रन बनाए हैं और पारी से हार टालने के लिए उन्हें अभी 76 रन चाहिए।

केरल vs राजस्थान

केरल के पहली पारी में बनाए 335 रनों के जवाब में राजस्थान की पारी 243 रनों पर सिमट गई। केरल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 217 रन बनाए हैं, जलज सक्सेना ने दूसरी पारी में भी सैकड़ा जड़ा है।

हिमाचल प्रदेश vs सेना

हिमाचल की टीम ने सेना को 326 रनों का लक्ष्य दिया है, जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सेना की टीम ने 1 विकेट पर 28 रन बनाए हैं। जीत के लिए उन्हें अभी 298 रनों की दरकार है।

मध्य प्रदेश vs त्रिपुरा

त्रिपुरा के पहली पारी में बनाए गए 205 रनों के जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 260 रन बनाए। इसके बाद त्रिपुरा की दूसरी पारी 103 रनों पर समाप्त हो गई। मिहिर हिरवानी और अंकित शर्मा ने क्रमशः 5 और 4 विकेट झटके। 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।

महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र के पहली पारी में बनाए गए 312 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश ने 271 रन बनाए। दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 4 विकेट पर 256 रन बनाए हैं। यूपी के लिए पहली पारी में चिराग खुराना ने 6 विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ vs विदर्भ

छत्तीसगढ़ की पहली पारी में बनाए गए 489 रनों के जवाब में विदर्भ ने 6 विकेट पर 331 रन बनाए हैं। फैज फैजल ने शतक और वसीम जाफर ने अर्धशतक जमाया।

मुंबई vs तमिलनाडु

मुंबई की पहली पारी के 374 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने 450 रन बनाए। विजय गोहिल ने मुंबई की तरफ से 4 विकेट झटके। मुंबई ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 85 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

जम्मू कश्मीर vs गुजरात

जम्मू कश्मीर की पहली पारी में बनाए गए 261 रनों के जवाब में गुजरात ने 455 रन बनाए। मनप्रीत जुनेजा ने शतक और चिराग गांधी ने अर्धशतक जमाया। परवेज रसूल ने 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम 130 रनों पर सिमट गई तथा गुजरात ने एक पारी और 64 रनों से मैच जीत लिया। हार्दिक पटेल ने 5 और पियूष चावला ने 4 विकेट झटके। चावला ने मैच में 9 विकेट झटके।

आंध्रा vs ओडिशा

आंध्रा की पहली पारी में 584/5 के स्कोर पर घोषित करने के बाद ओडिशा ने 6 विकेट पर 294 रन बनाए हैं। जीबी पोद्दार ने शतक जमाया तथा सेनापति ने 91 रनों की पारी खेली।

Edited by Staff Editor