रणजी ट्रॉफी राउंड अप: इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बीच रैना का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

रणजी ट्रॉफी 2017 के चौथे राउंड का आज तीसरा दिन था। दिल्ली और यूपी के बीच चल रहे मुकाबले में सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए। इशांत शर्मा दिल्ली के लिए दूसरी पारी में 3 विकेट ले चुके हैं। कर्नाटक और महाराष्ट्र के मैच में मयंक अग्रवाल ने नाबाद 304 रन बनाए। इसके अलावा बंगाल और हिमाचल प्रदेश के मैच में अशोक डिंडा ने 5 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर हिमाचल को कठिन परिस्थिति में डाल दिया है। तीसरे दिन का लेखा-जोखा इस प्रकार है: हैदराबाद vs रेलवे हैदराबाद की पहली पारी में बनाए 9 विकेट पर 474 रनों के जवाब में रेलवे की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई। रवि तेजा ने 5 विकेट चटकाए। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में स्टंप्स तक रेलवे ने बिना विकेट खोए 13 रन बनाए हैं। छत्तीसगढ़ vs पंजाब पंजाब ने पहली पारी 9 विकेट पर 653 रन बनाकर घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 4 विकेट पर 171 रन बनाए हैं। आशुतोष सिंह 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। संदीप शर्मा और बद्री सरन पंजाब की तरफ से दूसरी पारी में 2-2 विकेट ले चुके हैं। दिल्ली vs उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 224 रन बनाए हैं। दिल्ली की पहली पारी 269 रनों पर समाप्त हुई। अक्षदीप नाथ ने यूपी के लिए दूसरी पारी में शतक बनाया। रैना 16 रन बनाकर फ्लॉप रहे। इशांत शर्मा ने तीन विकेट अब तक झटके हैं। मुंबई vs ओडिशा दूसरी पारी में 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओडिशा ने 4 विकेट पर 93 रन बनाए हैं। मुंबई ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 268 रन बनाकर घोषित कर दी। ओडिशा पर हार का खतरा मंडरा रहा है। विदर्भ vs सेना विदर्भ ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 111 रन बनाए हैं। पहली पारी में विदर्भ के 385 रनों के जवाब में सेना ने 317 रन बनाए। विदर्भ की कुल बढ़त 179 रन की हो गई है। बड़ौदा vs त्रिपुरा बड़ौदा की पहली पारी में बनाए 521 रनों के जवाब में त्रिपुरा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए समित पटेल के शतक की बदौलत 4 विकेट पर 327 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र vs कर्नाटक महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 135 रन बनाए हैं। आर गायकवाड़ 61 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले मयंक अग्रवाल के तिहरे शतक की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 5 विकेट पर 628 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र अभी कर्नाटक से 248 रन पीछे है। गुजरात vs हरियाणा गुजरात द्वारा मिले 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। पियूष चावला 3 विकेट अब तक ले चुके हैं। पहली पारी में गुजरात ने 236 रन बनाए, जवाब में हरियाणा की पारी 157 रनों पर समाप्त हो गई। दूसरी पारी में गुजरात ने 9 विकेट पर 281 रन बनाए। सौराष्ट्र vs झारखंड सौराष्ट्र के पहली पारी में बनाए गए 553 रनों के जवाब में झारखण्ड की पहली पारी 270 रनों पर सिमट गई। इशांक जग्गी ने शतक बनाया। फॉलोऑन खेलते हुए झारखंड ने दूसरी पारी मेंर 1 विकेट पर 139 रन बनाए हैं। नाजिम सिद्दीकी 83 रन बनाकर खेल रहे हैं। बंगाल vs हिमाचल प्रदेश बंगाल के पहली पारी में बनाए गए 419 रनों के जवाब में हिमाचल की पहली पारी 206 रनों पर समाप्त हो गई। अशोक डिंडा ने 5 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में हिमाचल ने 2 विकेट पर 207 रन बनाए हैं। केरल vs जम्मू कश्मीर जम्मु कश्मीर ने केरल से मिले 238 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में 7 विकेट पर 56 रन बनाए हैं। केरल की दूसरी पारी 191 रनों पर सिमटी। जम्मू कश्मीर की टीम हार के कगार पर है। मध्य प्रदेश vs आंध्रा मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 67 रन बनाए हैं। पहली पारी में एमपी के 321 रनों के जवाब में आंध्रा ने 376 रन बनाए। मध्य प्रदेश के पास फिलहाल 12 रनों की बढ़त है।