रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: बंगाल और बड़ौदा के मैच में रहा गेंदबाजों का बोलबाला, पहले दिन गिरे 23 विकेट

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के सातवें राउंड का आज पहला दिन था। इस राउंड में 13 रणजी मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। सभी मुक़ाबले तटस्थ स्थानों पर खेले जा रहें है। बंगाल और बड़ौदा के बीच चल रहे मुक़ाबले में पहले दिन दोनों टीमें आउट हो गई। इस मुक़ाबले में अब तक 23 विकेट गिर चुके हैं। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के राउंड-अप पर: # केरल vs आंध्रा केरल और आंध्रा के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक केरल की पूरी टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई। आंध्रा की तरफ से डीपी विजय कुमार ने 6 विकेट झटके। # महाराष्ट्र vs असम इस मुक़ाबले के पहले दिन महाराष्ट्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाँच विकेट पर 352 रन बनाए। भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव ने शानदार शतक जड़ते हुए 115 रन बनाए। असम की ओर से सयेद मोहम्मद ने 2 विकेट लिए। # बंगाल vs बड़ौदा इस मैच में पहले ही दिन बड़ौदा और बंगाल दोनों टीमें ऑल आउट हो गई। बड़ौदा की टीम पहली पारी में 97 पर आउट हो गई। बंगाल की तरफ से अशोक डिंडा ने 6 विकेट लिए। इसके बाद बंगाल की टीम भी 76 रनों पर आउट हो गई। बड़ौदा की तरफ से अजीत सेठ ने 7 विकेट लिए। बड़ौदा दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए खेल 63/3 रन बना चुकी है। # हैदराबाद vs चंडीगढ़ इस मैच की पहली पारी में हैदराबाद की टीम ने खेल समाप्ति तक बद्रीनाथ के शतक 134 की बदौलत 288/4 का स्कोर खड़ा किया। उनके बल्लेबाज संदीप 73 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। # दिल्ली vs राजस्थान राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई। राजस्थान के बल्लेबाज अमितकुमार गौतम ने शानदार शतक लगाया तो दिल्ली की तरफ से नरवाल और एन सैनी ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में दिल्ली 37/0 रन का स्कोर बना चुकी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज गंभीर और धवन क्रीज़ पर है। # गोवा vs हरियाणा इस मैच में गोवा 197/7 का स्कोर बना चुकी है। उनके बल्लेबाज एस कथंकर 80 रन बनाकर क्रीज़ पर है। हरियाणा की तरफ से एच. पटेल ने तीन और अमित मिश्रा ने 2 विकेट लिए। # गुजरात vs मुंबई इस मुक़ाबले में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टीम ने 246/3 रन बनाए हैं। गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल 122 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। मुंबई की ओर से अब तक दाभोलकर 2 विकेट ले चुके हैं। # सर्विसेस vs हिमाचल प्रदेश सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एन वर्मा के 113* और रवि चौहान के 149 रनों की बदौलत 276/3 रन बनाए। # जम्मू कश्मीर vs त्रिपुरा इस मुक़ाबले में जम्मू कश्मीर की टीम बल्लेबाजी कर रही है। जम्मू कश्मीर ने प्रणव गुप्ता, आईडी सिंह और एपी सिंह के अर्धशतकों की मदद से 270/6 का स्कोर खड़ा कर लिया है। त्रिपुरा के आर. दत्ता और मुरासिंह ने 2-2 विकेट झटके। # कर्नाटका vs ओडिशा इस मुक़ाबले में कर्नाटका की पूरी टीम 197 रनों पर सिमट गई। ओडिशा के बी. मोहंती ने 3 विकेट झटके। जवाब में ओडिशा की टीम ने खेल समाप्ति तक 42/2 का स्कोर खड़ा कर लिया। # रेलवेज vs मध्य प्रदेश रेलवेज की टीम ने खेल समाप्ति तक 2 विकेट पर 249 रन बनाए। उनके बल्लेबाज एन. भिल्ले 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। # पंजाब vs तमिलनाडू इस मुक़ाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/6 का स्कोर बनाया है। मनन वोहरा ने शानदार अर्धशतक बनाया। तमिलनाडू के विगनेश ने 3 विकेट झटके। # सौराष्ट्र vs विदर्भ इस मुक़ाबले में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाकर आउट हुई। एसपी जैक्सन ने 116 रन बनाए। विदर्भ की ओर से गुरबानी ने 4 विकेट चटकाए। खेल समाप्ति तक विदर्भ ने 4/0 का स्कोर किया।

Edited by Staff Editor