रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड का आज चौथा व अंतिम दिन था। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली दिल्ली ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को दो विकेट से हरा दिया। दिल्ली के संदीप नरवाल संकट मोचक बने और सांस थाम देने वाले मैच में टीम को जीत दिलाई। आज कुल 12 मुकाबले खेले गए क्योंकि बड़ौदा ने दूसरे ही दिन बंगाल को हरा दिया था। मौजूदा राउंड के कुल 8 मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए। हालांकि पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली टीमों को ज्यादा अंक जरुर मिले। चलिए नजर डालते हैं मुकाबलों के राउंड अप पर : # केरल vs आंध्रा इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। केरल ने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 219 और 302/6 पारी घोषित रन बनाए। आंध्रा ने पहली पारी में 226 और दिन का खेल ख़त्म होने तक 80 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बना लिए थे। हनुमा विहारी ने 224 गेंदों में 4 चौको की मदद से 53 रन की धैर्यवान पारी खेली। आंध्रा को पहली पारी में 7 रन की महत्वपूर्ण बढ़त लेने के आधार पर तीन अंक मिले, जबकि केरल को एक अंक से संतोष करना पड़ा। # महाराष्ट्र vs असम अनुपम सकलेचा और मोहसिन सय्यद (4-4) विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने असम को एक पारी और 52 रन से हराकर 7 अंक हासिल किये। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करके 542 रन बनाए थे, जिसके जवाब में असम की पहली पारी 256 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए असम की दूसरी पारी 73 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। # हैदराबाद vs छतीसगढ़ सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुए मैच के चौथे दिन गुरुवार को चौथी पारी में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम भरपूर संघर्ष करने के बाद 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले छत्तीसगढ़ के गेंदबाज पंकज राव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद की मौजूदा सत्र में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और मैच के पूरे अंक लेकर हैदराबाद ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। # दिल्ली vs राजस्थान 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने अंतिम दिन अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन संदीप नरवाल (27*) की पारी की बदौलत वह दो विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। # गोवा vs हरियाणा गोवा की पहली पारी के 413 रनों के जवाब में हरियाणा की टीम ने 568 रन बनाए। इसके बाद स्टंप्स तक गोवा ने अपनी दूसरी पारी में 58 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे। इस मैच में गोवा के स्नेहल कौथंकर (225) और हरियाणा के नितिन सैनी (227) की पारी आकर्षण का केंद्र रही। # गुजरात vs मुंबई गुजरात की पहली पारी 437 रन के जवाब में मुंबई की पहली पारी 422 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्टंप्स तक गुजरात ने दूसरी पारी में 45 ओवर में बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिए थे। गुजरात को इस मैच में पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने के लिए 3 अंक मिले। # सेना vs हिमाचल प्रदेश सेना ने पहली पारी में 105 रन की बढ़त के आधार पर 3 अंक अर्जित किए। सेना ने अपनी पहली पारी में 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में हिमाचल की पहली पारी 296 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके बाद सेना ने दूसरी पारी 295/9 के स्कोर पर घोषित की। हिमाचल ने स्टंप्स तक 45 ओवर में 2 विकेट खोकर 145 रन बनाए। # जम्मू और कश्मीर vs त्रिपुरा जम्मू और कश्मीर के 315 रनों के जवाब में त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 297 रनों पर आउट हुई। दूसरी पारी में जम्मू और कश्मीर ने शानदार प्रदर्शन किया और 318/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। स्टंप्स तक त्रिपुरा ने 59 ओवरों में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जम्मू और कश्मीर दो विकेट से जीत से वंचित रह गई। इस मैच में जम्मू और कश्मीर को तीन अंक प्राप्त हुए। # कर्नाटक vs ओडिशा कर्नाटक और ओडिशा के बीच मुकाबला भी बेनतीजा रहा। हालांकि कर्नाटक को पहली पारी में 179 रन के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद ओडिशा ने 342 रन का सशक्त स्कोर बनाया और तीन अंक अर्जित किये। कर्नाटक की दूसरी पारी 393 रन पर ऑलआउट हुई। ओडिशा ने स्टंप्स तक 32 ओवर में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे। # रेलवे vs मध्य प्रदेश कप्तान देवेंद्र बुंदेला (188) और शुभम शर्मा (119) के शतकों की मदद से मध्यप्रदेश ने रेलवे को पहली पारी के आधार पर पीछे छोड़ा और तीन अंक अर्जित किये। मध्यप्रदेश ने पहली पारी में रेलवे को 371 रन पर समेटा था। इसके बाद मध्यप्रदेश ने दो बल्लेबाजों के शानदार शतकों की मदद से 8 विकेट पर 510 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। रेलवे ने अंतिम दिन स्टंप्स तक 41 ओवर में 1 विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे। # पंजाब vs तमिलनाडु पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले का भी परिणाम नहीं निकला। हालांकि तमिलनाडु ने पहली पारी के आधार पर तीन अंक जरुर हासिल किये। पंजाब ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 354 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब ने दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाकर घोषित की। तमिलनाडु ने स्टंप्स तक 37 ओवर में 1 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे। # सौराष्ट्र vs विदर्भ सौराष्ट्र ने शेल्डन जैक्सन (116) और चिराग जानी (76) की बदौलत पहली पारी में 301 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत हासिल की थी, लेकिन विदर्भ ने भी ठोस जवाब देते हुए संजय रामास्वामी (77) और कप्तान फैज फजल (94) की बदौलत पहली पारी में 347 रन बनाए और 46 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद विदर्भ ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सौराष्ट्र की दूसरी पारी 189 रनों पर ढेर कर दी और जीत के लिए चौथी पारी में मिले 144 रनों के मामूली लक्ष्य को संजय (51) और गणेश सतीश (नाबाद 56) की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले संजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नोट: बंगाल और बड़ौदा के बीच मुक़ाबला 2 दिन में सम्पन्न हो चुका है। इसमें बड़ौदा ने बंगाल को 21 रनों से पराजित किया।