रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सीजन के नौवें राउंड का आज तीसरा दिन था। कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया और हरियाणा ने त्रिपुरा को 119 रनों से हरा दिया। हरियाणा की टीम ग्रुप सी से क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई। आइये नज़र डालते हैं आज हुए सभी मुकाबलों के संछिप्त जानकारी पर: # दिल्ली vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में420 रन बनाये और दिल्ली के सामने जीत के लिए 276 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली ने 109/4 का स्कोर बना लिया है। धवन (16) और गंभीर (34) फिर फ्लॉप रहे। # बड़ौदा vs उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के 481 के जवाब में बड़ौदा ने 458 रन बनाये। इरफ़ान पठान (81) और स्वप्निल सिंह (95) अभाग्यशाली रहे कि' अपना शतक नहीं बना सके। दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने 117/0 का स्कोर बना लिया है। शिवम चौधरी और अल्मस शौकत ने अर्धशतक लगाया। #गुजरात vs तमिलनाडु कौशिक गाँधी के नाबाद 150 और बाबा इन्द्रजीत के 66 रनों की बदौलत तमिलनाडु ने 397/4 का स्कोर बना लिया है। पहली पारी में तमिलनाडु अब 90 रनों से आगे हैं। # मुंबई vs पंजाब पंजाब के 468 के जवाब में मुंबई पहली पारी में सिर्फ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फॉलोऑन पारी में मुंबई का स्कोर 94/2 है। # केरल vs सेना सचिन बेबी के नाबाद 112 और जलज सक्सेना 84 रन की बदौलत केरल ने सेना के 322 के जवाब में 271/5 का स्कोर बना लिया है। # कर्नाटक vs महाराष्ट्र कर्नाटक ने पहली पारी में 182 रनों की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने केदार जाधव के 85 रनों की बदौलत 218 रन बना पाई। कर्नाटक को जीत के लिए 37 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैच में 6 विकेट लेने वाले आर विनय कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। #हरियाणा vs त्रिपुरा हरियाणा ने 261/9 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और त्रिपुरा को जीत के लिए 315 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में त्रिपुरा की टीम 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में 7 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गोवा vs हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश ने 528 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हिमाचल को 148 रनों की बढ़त मिली और दूसरी पारी में गोवा ने 99/2 का स्कोर बना लिया है। # छत्तीसगढ़ vs जम्मू और कश्मीर जम्मू और कश्मीर पहली पारी में 242 रन बनाकर ऑल आउट हुई और छत्तीसगढ़ को 128 रनों की बढ़त मिली। छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 101/1 का स्कोर बना लिया है। # बंगाल vs मध्य प्रदेश अंकित शर्मा के नदाब 90 और रजत पाटीदार के 86 रनों की बदौलत मध्य प्रदेश ने 363/8 का स्कोर बना लिया है और अभी भी बंगाल के स्कोर से 112 रन पीछे हैं। # आंध्रा vs हैदराबाद आंध्रा के 190 रनों के जवाब में हैदराबाद 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में आंध्रा ने 171/6 पर पारी घोषित की और हैदराबाद को जीत के लिए 219 रन बनाने का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में हैदराबाद का स्कोर 13/1 है। # राजस्थान vs विदर्भ राजस्थान ने दूसरी पारी में 163 रन बनाये और विदर्भ को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला।